Monday, March 31, 2025
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरभोजपुर में बालू लदे ट्रक चालकों से पैसे वसूलते आठ गिरफ्तार

भोजपुर में बालू लदे ट्रक चालकों से पैसे वसूलते आठ गिरफ्तार

arrested – कोईलवर थाना पुलिस ने मंगलवार की रात्रि की कार्रवाई

मौके से दो स्कॉर्पियो, एक फॉर्च्यूनर वाहन जब्त

arrested आरा। भोजपुर जिले की कोईलवर थाना पुलिस की टीम ने मंगलवार की रात्रि बालू लदे ट्रक ड्राइवरों से जबरन पैसे वसूलते 8 लोगों को गिरफ्तार किया, उनके पास से दो स्कॉर्पियो और एक फॉर्च्यूनर वाहन को जप्त किया। वही वसूली के 41 हजार रुपये और 9 मोबाइल भी जब्त किया गया। इसकी पुष्टि एसपी हर किशोर राय ने की।

  • पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने दी जानकारी
  • वसूली का 41 हजार रुपये और 9 मोबाइल भी बरामद

उन्होंने ने बताया कि गिरफ्तार सभी लोग सकड्डी के समीप बालू लदे ट्रक चालको से जबरन पैसे की वसूली कर रहे थे। इस बात की शिकायत मिलने पर कोईलवर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने मौके से 8 लोगों को गिरफ्तार (arrested) कर लिया, उनके पास से दो स्कॉर्पियो और एक फॉर्च्यूनर वाहन को जब्त किया। गिरफ्तार लोगों के पास से पुलिस ने ट्रक चालको से वसूली किया करीब 41 हजार रुपये व नौ मोबाइल भी जब्त किया है। जेल भेजे गए आरोपितो में यूपी के गाजीपुर निवासी चिरंजवी कुमार सिंह, रोहतास के विवेक कुमार ओझा, कोइलवर के नारायणपुर निवासी नितेश कुमार, नन्दा कुमार, विवेक कुमार, आरा के नवादा मुहल्ला निवासी प्रिंस कुमार सिन्हा, रोहित कुमार सिंह, तथा गडहनी के शिवपुर निवासी प्रकाश रंजन है।

BK

देखें- खबरें आपकी – फेसबुक पेज – वीडियो न्यूज – अन्य खबरें

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

भोजपुर में फायरिंग के दौरान गोली एवं छर्रा लगने से सात घायल

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular