Thursday, November 14, 2024
No menu items!
HomeNewsEkouna:खेत में मवेशी चराने का विरोध करने पर मां-बेटे की पिटाई

Ekouna:खेत में मवेशी चराने का विरोध करने पर मां-बेटे की पिटाई

आरा: भोजपुर के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के दक्षिण Ekouna गांव में खेत में मवेशी चराने का विरोध करने पर मां-बेटे की पिटाई कर दी गई। दोनो को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।

उदवंतनगर थाना क्षेत्र के दक्षिणी एकौना गांव में मंगलवार की सुबह घटी घटना
जानकारी के अनुसार जख्मियों में दक्षिणी Ekouna गांव निवासी चंद्रावती देवी एवं उनका 14 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार है। जख्मी चंद्रावती देवी ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व गांव के ही एक व्यक्ति ने अपना मवेशी को चरने के लिए मेरे खेत में छोड़ दिया था। जिसको लेकर कहासुनी हुई थी।

Bijay

जख्मी दक्षिण Ekouna निवासी चंद्रावती देवी ने बताया कि हालांकि बात खत्म हो गई थी। दो रोज पहले भी उसी विवाद को लेकर फिर उसने झगड़ा किया था। लेकिन उस दिन भी बात सलट गई थी।

jhuniya -devi

जख्मी मां-बेटे का आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा इलाज

जख्मी चंद्रावती देवी ने बताया कि आज सुबह जब मेरा बेटा घर से किसी काम को लेकर बाहर जा रहा था। तो उसे पकड़ कर जमकर पिटाई कर रहे थे। बचाने पर मेरी भी पिटाई कर दी। दोनो को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। मारपीट में सूरज कुमार का हाथ फैक्चर कर गया है।

चंद्रावती देवी ने बताया कि हालांकि बात खत्म हो गई थी। दो रोज पहले भी उसी विवाद को लेकर फिर उसने झगड़ा किया था। लेकिन उस दिन भी बात सलट गई थी।

देखें: – खबरे आपकी – फेसबुक पेज

पुलिस टीम पर हमला करने में प्राथमिकी, धरपकड़ तेज,13 नामजद सहित 30-40 अज्ञात लोग आरोपित

कार सवार चांदी तस्करों को छोड़ने के आरोप में धिरे दोनों जमादार सस्पेंड

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
गोपाष्टमी

Most Popular