Friday, April 4, 2025
No menu items!
HomeNewsघर में घुसकर ससुर एवं बहू को मारी गोली, ससुर की मौत

घर में घुसकर ससुर एवं बहू को मारी गोली, ससुर की मौत

भोजपुर जिले के सहार थाना क्षेत्र के एकवारी गांव में मध्यरात्रि घटी घटना

जख्मी बहू का आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा इलाज

बुलेट बाइक के विवाद को लेकर घटना को दिया गया अंजाम

BK

आरा। भोजपुर (Bhojpur) जिले के सहार थाना क्षेत्र के एकवारी (Ekwari) गांव में शुक्रवार की मध्य रात्रि हथियारबंद लोगो ने घर में घुसकर ससुर एवं बहू को गोली मार दी। इसमें ससुर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि बहू गंभीर रूप से जख्मी हो गई। उसे इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया। घटना बुलेट बाइक को लेकर विवाद का बताया जा रहा है।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम

जमीन के सिलसिले में पटना गये बुजुर्ग की जहरीला पदार्थ खाने से मौत

वर्तमान विधायक राहुल तिवारी, राजद नेता हीरा ओझा एवं धनन्जय कुमार की उम्मीदवारी की चर्चा

सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल (Ekwari Bhojpur) पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। इसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। जानकारी के अनुसार मृतक एकवारी (Ekwari Bhojpur) गांव निवासी स्व.हीरा चंद्रवंशी के 70 वर्षीय पुत्र नथुनी चंद्रवंशी हैं। वही जख्मी संतोष चंद्रवंशी की पत्नी रेणु देवी हैं।

Facebook-आरा में बर्थडे केक लेने गये रिटायर फौजी के बाइक की डिक्की से उड़ाये एक लाख

भोजपुर के बेलवनिया बाजार SBI बैँक से फर्जी अंगूठा निशान लगा पर्ची के माध्यम की गई निकासी

- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular