Saturday, April 19, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरबिहियाभोजपुर के हुलास टोला बिहिया में लोगों के घरों पर चला जेसीबी

भोजपुर के हुलास टोला बिहिया में लोगों के घरों पर चला जेसीबी

Bihar/Ara: भोजपुर जिला के बिहिया प्रखंड के हुलास टोला गांव में (Encroachment freed Hulas Tola) रविवार को बिहार सरकार की भूमि पर बने घरों को तोड़कर अतिक्रमण हटाया गया। भोजपुर डीएम के निर्देश पर बिहिया सीओ निशा यादव के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। इस दौरान डीएसपी राजीव चंद्र सिंह, तीयर थानाध्यक्ष आशीष कुमार, बिहिया अपर थानाध्यक्ष राम स्वरूप राम, धनगाई थाना सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवान मौजूद रहे।

कर्मी जेसीबी मशीन लेकर हुलास टोला गांव पहुंचे, जहां बिहार सरकार की जमीन पर बने शंकर यादव, मनोज यादव, गुलाब यादव, राजाराम यादव, किशोरी महतो, विनोद यादव सहित 13 लोगों के घरों का कहीं पूरा भाग तो कहीं आंशिक भाग ध्वस्त कर अतिक्रमण से मुक्त कराया गया।

Bharat sir
Bharat sir

Encroachment freed Hulas Tola: सीओ ने बताया कि अतिक्रमण मुक्त करने के लिए उच्च न्यायालय पटना में रिट दायर की गई थी, जिसके बाद डीएम राजकुमार के निर्देश पर सरकार की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur
- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular