Thursday, November 14, 2024
No menu items!
Homeहिंदुस्तानसूरजभान सिंह के निर्देशन में सेवा भारती के सदस्य गरीबों को राहत...

सूरजभान सिंह के निर्देशन में सेवा भारती के सदस्य गरीबों को राहत पहुंचाने में जुटे

20200415 184445 compress52

कोरोना से जंगः

बुधवार को सेवा भारती टीम के सदस्यों ने नथमलपुर मठिया, लाल बाबा के मठिया, घांघर मठिया, कंवलछपरा मठिया, सदासी राय के टोला, शारदा राय के टोला, गजियापुर, नारायणपुर आदि गांव में वितरित किया राशन

बिहार।पूरा विश्व कोरोना जैसे खतरनाक महामारी से जूझ रही है, भारत में पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा लॉकडाउन की अवधि बढ़ाकर 3 मई तक कर दी गई है। इसमें उन गरीब लोगों को काफी परेशानी हो गई है। जो प्रतिदिन कमाई कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे, ऐसे में भोजपुर के ऐसे गरीब परिवारों के लिए बिहार भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह सेवा भारती स्वावलंबन प्रमुख (बिहार एवं झारखंड) सूर्यभान सिंह एक मसीहा के रूप में उभरकर सामने आए हैं। उनके निर्देश पर सेवा भारती की टीम जिले में दिन-रात गांव- गांव में घूम कर ऐसे जरूरतमंद गरीब परिवारों के घर तक पहुंचकर उन्हें राशन मुहैया करा रही है। सेवा भारती टीम से मदद मिलते ही ऐसे परिवारों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ जा रही है।

Bijay

20200415 184512 compress21

jhuniya -devi

जरूरतमंद परिवारों की हर संभव मदद

सभी बिहारियों को वापस लाएँ नीतीश जी:-तेजस्वी यादव 

श्री सिंह के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह एवं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आह्वान पर पार्टी के कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों में जरूरतमंद परिवारों की हर संभव मदद कर रहे हैं, ऐसे में भोजपुर जिले में भी जब तक मेरे पास शक्ति है। सेवा भारती टीम गरीब परिवारों के बीच राशन वितरण का काम करते रहेगी। इसी क्रम में बुधवार को सेवा भारती टीम के सदस्यों ने नथमलपुर मठिया, लाल बाबा के मठिया, घांघर मठिया, कंवलछपरा मठिया, सदासी राय के टोला, शारदा राय के टोला, गजियापुर, नारायणपुर, मरहा, संजोयल, सिमरिया, हरकटोला, बालू चौक, मखदुमपुर, जमालपुर, माणिकपुर, पंचरुखिया, हरिपुर, बिशुनपुर, बंधुछपरा, बिंदगांवा, पुराना सबलपुर, नया सबलपुर एवं सेमरा गांव का दौरा कर गरीब, जरूरतमंद, बेसहारा लोगों के बीच राशन सामग्री, साबुन तथा मास्क का वितरण किया। मौके पर सेवा भारती के चंद्रभान सिंह, वरुण सिंह, बबलू शुक्ला, विकास सिन्हा, मकई सिंह, अंजनी दुबे, रंजीत गुप्ता, अजय सिंह, अजीत सिंह, संजीव पांडेय, नारायण सिंह, फेकन सिंह, दीपू सिंह, जितेंद्र पांडेय, वार्ड पार्षद बलराम महतो, टेकनारायण शर्मा सहित अनेक सेवा भारती के सदस्य मौजूद थे।

20200415 184917 compress63

किशोरी के साथ गैंग रेप का मामला

रिपोर्टः मो. वसीम

- Advertisment -
गोपाष्टमी

Most Popular