Chhath Ghats-घाटों पर व्रतियों के लिए सभी प्रकार की होगी व्यवस्था
खबरे आपकी शाहपुर: लोक आस्था का महापर्व छठ व्रत को लेकर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा नगर क्षेत्र के छठ घाटों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के उपरांत कार्यपालक पदाधिकारी रजनीश कुमार ने बताया कि छठ व्रतियों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए छठ घाटों पर सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेगी।
पढ़ें:- प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने किया पति का कत्ल: राज खुलते ही प्रेमी फरार
Chhath Ghats-सीसीटीवी कैमरों से होगी घाटों की निगेहबानी
लोक आस्था का महापर्व छठ व्रत को लेकर छठ घाट पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था, छठ घाट से लेकर सभी वार्डो की सड़कें व गलियों की सफाई की व्यवस्था होगी। पश्चिम पोखरा जहां छठ होता है तालाब से जल निकासी कराई जायेगी। घाटो पर महिलाओं के लिए चलंत शौचालय तथा स्नानागार की व्यवस्था भी होगी। नगर क्षेत्र के वार्ड नंबर एक की स्थित पश्चिम पोखरा छठ घाट तथा वार्ड नंबर 2 के सरना-भरौली रोड स्थित छठ घाट के निरीक्षण की गई। निरीक्षण के दौरान कनीय अभियंता जयनंदन चौधरी, वार्ड पार्षद धर्मपाल पासवान, गोनू पांडे, मनजी पांडे, अखिलेश कुमार उपस्थित रहे।
पढ़ें:- नियम का उल्लंघन: दो अध्यक्ष सहित 20 सदस्य पर नामजद प्राथमिकी, 10 अज्ञात भी आरोपित
पढ़ें:- जिंदगी इम्तिहान लेती है… गाने वाले दारोगा दिलीप कुमार निराला की जिंदगी की शुरु हुई परीक्षा