जून की रैंकिंग-जगदीशपुर सहित और बड़हरा सहित चार थानों का परफॉर्मेंस शानदार
ग्रेडवाइज थानों के कामकाज की समीक्षा के आधार पर दी गयी रैंकिंग
ग्रेड ए के थाने में जगदीशपुर, बी में बड़हरा, सी में गड़हनी और डी में धनगाईं प्रथम
पीरो, सहार, बहोरनपुर और अजीमाबाद थाने का प्रदर्शन सबसे खराब
आरा। भोजपुर जिले के थानों की जून माह के कामकाज के आधार पर रैंकिंग कर दी गयी है। ग्रेडवाइज थानों की रैंकिंग में इस बार जगदीशपुर और बड़हरा सहित चार थानों का परफॉर्मेंस शानदार रहा है। गड़हनी और धनगाईं थाना भी शानदार परफॉर्मेंस करने वाले थानों में शामिल है। वहीं पीरो, सहार, बहोरनपुर और अजीमाबाद थाने का प्रदर्शन सबसे खराब रहा है। एसपी संजय कुमार सिंह की ओर से मंगलवार को जून माह के थानों की रैंकिंग जारी की गयी। एसपी के अनुसार थानों को इस बार चार ग्रेड में बांट कर कामकाज की समीक्षा की गयी है। ग्रेड ए के थानों में नगर, नवादा, जगदीशपुर कोईलवर और पीरो थाने को रखा गया है। इसमें जगदीशपुर थाने को सबसे ज्यादा कुल निर्णायक 423.41 अंक मिले हैं। वहीं 311.08 अंकों के साथ कोईलवर दूसरे नंबर पर है। 261.81 अंक के साथ नगर तीसरे, 254 अंक के साथ नवादा चौथे स्थान पर है। जबकि 196 अंक लाकर पीरो पांचवें स्थान पर है। बी ग्रेड के थानों में 322 अंक के साथ बड़हरा टॉप पर है। सी ग्रेड में 299.33 अंक के साथ गड़हनी जबकि ग्रेड डी में 201.85 अंक के साथ धनगाईं टॉप पर है। इस बार थानों को ॠणात्मक अंक भी मिले हैं।