Fatehpur Sandesh Bhojpur इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान तोड़ा दम
आरा/संदेश। Fatehpur Sandesh Bhojpur भोजपुर जिले के संदेश थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में शनिवार की सुबह विषैले सांप के डंसने से एक अधेड़ की मौत हो गई। इसको लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही। जानकारी के अनुसार मृतक अजीमाबाद थाना क्षेत्र के लटियरगंज गांव निवासी स्व.राम बच्चन सिंह का 50 वर्षीय पुत्र बलेश्वर सिंह है।
Fatehpur Sandesh Bhojpur – Elderly death due to poisonous snake bite
संदेश थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में शनिवार की सुबह घटी घटना
मृतक के परिजनों ने बताया कि वह संदेश थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव (Fatehpur Sandesh Bhojpur) में अपने ससुराल में ही आठ वर्षों रहता था।आज सुबह जब वह अपने फुस के मकान के छत पर लगे तिरपाल को ठीक कर रहा था। इसी बीच विषैले सांप ने उसे डंस लिया। परिजन आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ला रहे थे। तभी उन्हें रास्ते में ही दम तोड़ दिया। बावजूद इसके परिजन सदर अस्पताल ले आये। जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन बिना पोस्टमार्टम कराये ही शव को वापस गांव ले गये। बाद में शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया।
भोजपुर जिले के ख्वासपुर ओपी पुलिस की टीम ने दस लाख रूपए नकदी बरामद किया
चार सौ साल के इतिहास में पहली बार आरा में नहीं होगा रावण का वध ना होगी भगवान राम की लीला
आरा में मारपीट कर बंधन बैंक के कर्मी से एक लाख की लूट,एचएसडी मशीन व मोबाइल लूट कर भाग निकले
चुनाव को लेकर अब गोलबंदी होने लगी,तरारी पासवान संघ की बैठक में किसे समर्थन देने का हुआ निर्णय
जाप सुप्रीमो पप्पू यादव संग भीम आर्मी चीफ रावण ने भरी चांदी में हुंकार
शाहपुर क्षेत्र की जनता का आशिर्वाद लेकर तेजस्वी यादव ने जीत की माला राहुल तिवारी के गले मे डाल दिया