Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeNewsबिहारविद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से बाप-बेटे की हालत बिगड़ी

विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से बाप-बेटे की हालत बिगड़ी

दोनो का सदर अस्पताल में कराया गया इलाज

कोईलवर थाना क्षेत्र के मटियारा गांव में रविवार की सुबह घटी घटना

माँ के साथ आया किशोर पिछले साल अक्टूबर माह में अपने माँ से बिछड़ गया था

आरा (मो. वसीम)। भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के मटियारा गांव में रविवार की सुबह विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से बाप-बेटे की हालत बिगड गई। दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जख्मियों में बाप-बेटे उमेश कुमार महतो एवं उनका पुत्र सरोज कुमार है।

कहाः मजदूरों का अपमान नहीं सहेगा बिहार, बदलेंगे बिहार, बदलेंगे गरीब विरोधी सरकार

बताया जाता है कि आज सुबह सरोज कुमार ऑगन में कपड़ा डाल रहा था। इसी बीच वह विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गया। उसे बचाने के क्रम में उसके पिता भी करंट की चपेट में आ गए। इससे बाप-बेटे दोनों की हालत बिगड गई।

Treatment-at-Ara-Sadar-Hospital.jpg

और भी पढ़े – खबरें आपकी-फेसबुक पेज

भाकपा माले एमपी बाग, गोला मोहल्ला एरिया कमेटी के द्वारा एमपी बाग में धरना देकर मनाया गया विश्वासघात और धिक्कार दिवस

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular