Monday, December 23, 2024
No menu items!
HomeNewsCrimeआहर काटने को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट व फायरिंग, छर्रा...

आहर काटने को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट व फायरिंग, छर्रा लगने से बाप-बेटा समेत पांच घायल

आहर काटने को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट व फायरिंग, छर्रा लगने से बाप-बेटा समेत पांच घायल

जख्मियो का सदर अस्पताल में कराया जा रहा इलाज

जगदीशपुर थाना क्षेत्र के पिपरा गांव में शनिवार की रात घटी घटना

आरा। भोजपुर के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के पिपरा गांव में आहर काटने के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट व फायरिंग हुई। जिसमें फायरिंग दौरान छर्रा लगने से एक ही पक्ष के बाप-बेटा समेत पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंच गई। घटना को लेकर गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। जानकारी के अनुसार जख्मियो में जगदीशपुर थाना क्षेत्र के पिपरा गांव वार्ड नंबर-5 निवासी शिव शंकर, उनके तीन पुत्र अभिमन्यु कुमार, सोनू कुमार, अंकित कुमार एवं उनके भाई तपेश्वर सिंह है। इधर, अंकित कुमार ने बताया कि गांव के ही दूसरे पक्ष लोगो का खेत उनके खेत के ही पास है। रविवार की देर शाम उनके द्वारा जख्मी पक्ष के खेत मे बने आहर कोंकात दिया गया था। जिसको लेकर जब जख्मी पक्ष के लोग उक्त पक्ष के पास पूछताछ करने गए थे। दोनों पक्षों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। देखते ही देखते बात बहुत बढ़ गई। जिसके बाद दोनों पक्ष आपस में मिलकर मारपीट शुरू कर दी। तभी एक पक्ष द्वारा फायरिंग कर दी गई। इस दौरान छर्रा लगने से पांचो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। दूसरी ओर जख्मी अंकित कुमार ने गांव के ही चार लोगों पर फायरिंग के कारण उन्हें छर्रा लगने का आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।

बाइक सवार ने पैदल जा रही अधेड़ महिला को मारी ठोकर

बाइक सवार ने पैदल जा रही अधेड़ महिला को मारी ठोकर

जख्मी महिला का सदर अस्पताल में कराया गया इलाज

शहर के नवादा थाना के समीप सोमवार की सुबह घटी घटना

आरा। शहर के नवादा थाना क्षेत्र के नवादा थाना के समीप सोमवार की सुबह बाइक सवार ने पैदल जा रही है एक अधेड़ महिला को ठोकर मार दी। जिससे वह जख्मी हो गई। उसका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। जानकारी के अनुसार जख्मी महिला नवादा थाना क्षेत्र के अनाइठ मोहल्ला निवासी लक्ष्मण साह की 45 वर्षीया पत्नी मीरा देवी है। इधर, जख्मी महिला के परिजन ने बताया कि वह आज सुबह बाजार करने के लिए नवादा चौक पर आ रही थी। उसी दौरान नवादा थाना के समीप पीछे से आ रहे बाइक सवार ने उन्हें ठोकर मार दी। जिससे बाद वह सड़क पर गिर पड़ी और जख्मी हो गई। जिसके बाद उनका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया।

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular