Arrah Nagar police station: आग की लपटे उठते देख थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह सभी स्टाफ बुझाने में जुट गये। आसपास के काफी संख्या में लोग भी पहुंच गये। तबतक फायर ब्रिगेड की दो से तीन यूनिट भी पहुंच गयी और आग पर काबू पाया जा सका।
- टाउन थाना के भवन में लगी आग, मालखाने में रखे जब्त सामान जले
- शॉर्ट-सर्किट से शुक्रवार की देर रात लगी आग, मची रही अफरातफरी
- फायर ब्रिगेड, पुलिसकर्मी व स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर पाया गया काबू
- देर रात ही मौके पर पहुंचे एसपी, अगलगी के क्षति का लिया जायजा
Bihar/Ara: आरा टाउन थाना भवन में शुक्रवार की रात अचानक आग लग गयी। उससे मालखाने में रखे कई जब्त सामान और पुराने कागजात सहित अन्य सामान जलकर नष्ट हो गये। अगलगी को लेकर थाने और पुलिस कर्मियों में अफरातफरी मच गयी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो यूनिट पहुंची और पुलिस कर्मियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। एसपी प्रमोद कुमार भी पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी ली। नुकसान का भी आकलन किया। आग लगने की वजह शॉर्ट-सर्किट बतायी जा रही है।
बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात करीब पौने बजे नगर थाना भवन के प्रथम तल्ले पर जाने वाली सीढ़ी के पास मालखने में रखे पुराने कबाड़ और कागजात में शॉर्ट-सर्किट से आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया और लपटें उठने लगी। शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग की वजह से थाना परिसर का अधिकतर वायरिंग जल गया। बिजली का बोर्ड भी जलकर बर्बाद हो गया। दीवारों पर लगे टाइल्स चटक कर गिर गए। शौचालय और बाथरूम में लगे दरवाजा भी गल गया।
इधर, आग की लपटे उठते देख थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह सभी स्टाफ बुझाने में जुट गये। आसपास के काफी संख्या में लोग भी पहुंच गये। तबतक फायर ब्रिगेड की दो से तीन यूनिट भी पहुंच गयी और आग पर काबू पाया जा सका।
Arrah Nagar police station: बांस की सीढ़ी लगा प्रथम तल्ले से उतारे गये पुलिस कर्मी
अगलगी की घटना के समय नगर थाना परिसर के प्रथम तल्ले पर पुलिस पदाधिकारी व जवान अपनी-अपने रूम में थे। कुछ अपनी ड्यूटी कर रहे थे, जबकि कुछ ड्यूटी से आकर आराम कर रहे थे। इसी बीच भीषण आग लग गई। सीढ़ी से उतरने वाले रास्ते पर आग की भीषण लपटें निकल रही थी। ऐसे में तत्काल सीडी मंगाकर पोर्टिको के सहारे पुलिस कर्मियों को छत से नीचे उतारा गया। इस दौरान लोगों में काफी अफरातफरी मची रही।
एसपी बोले: अगलगी की क्षति का लिया जा रहा है
एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि शुक्रवार रात करीब पौने बारह बजे के थानाध्यक्ष द्वारा आग लगने की सूचना दी गयी। आग मालखाने में लगी थी, जिसमें जब्त पुराने सामान रखा हुआ है। उस मालखाने में शॉर्ट सर्किट हो जाने के कारण आग लग गई है। सूचना मिलते ही वे खुद मौके पर पहुंचे। उससे पहले नगर थाना के स्टाफ, स्थानीय लोग और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पा लिया गया था। उन्होंने बताया कि अगलगी में मालखाना में रखें पुराने कबाड़ टाइप के जब्त समान जल गए हैं। थानाध्यक्ष का रूम, सिरिस्ता रूम वह बच गया। ऊपर में जो हथियार रखा हुआ था। वह सब निकाल लिया गया था। दिन में अगलगी की क्षति का आकलन किया जायगा।