Fire Broke: भोजपुर जिले में शुक्रवार की अहले सुबह बिहिया नगर के राजा बाजार चौक पर अचानक हुई आगलगी की घटना में लाखों की संपत्ति जल कर खाक हो गया।
- हाइलाइट्स: Fire Broke रिपोर्ट:- जितेंद्र कुमार
- बिहिया चेयरमैन सचिन कुमार गुप्ता के द्वारा दुकानदारों को आर्थिक सहयोग किया गया
- क्षति का आकलन कर प्रशासन से दुकानदारों को जल्द ही आर्थिक सहयोग करने की मांग
आरा/बिहिया: भोजपुर जिले में शुक्रवार की अहले सुबह बिहिया नगर के राजा बाजार चौक पर अचानक हुई आगलगी की घटना में लाखों की संपत्ति जल कर खाक हो गया। मिली जानकारी के अनुसार 4 बजे सुबह फुटपाथी दुकान में आग लग गया जिससे पांच फुटपाठी दुकानें जल कर राख हो गई।
आगलगी की घटना की सूचना मिलते ही नगर अध्यक्ष सचिन कुमार गुप्ता ने फायर ब्रिगेड टीम को सूचना देकर स्थानीय लोग की सहायता से आग बुझाने में लग गए। इस दौरान आग और बढ़ते ही जा रहा था लेकिन स्थानीय लोग व मौके पर पहुँची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशख़्त के बाद आग पर काबू पा लिया।
सूत्रों व स्थानीय लोगो की माने तो आगलगी की उक्त घटना को असमाजिक तत्त्वों ने अंजाम दिया। नगर के चौक पर लगे सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल की जाए तो घटना कैसे घटित हुई है साफ हो जायेगा।
इस दौरान नगर अध्यक्ष सचिन कुमार गुप्ता ने आगलगी की उक्त घटना के सभी पीड़ित फुटपाथी दुकानदारों को अपने तरफ से 4 दुकानदारों को दस दस हजार व एक को सात हजार रुपया का आर्थिक सहयोग किया। उन्होंने कहा कि उक्त घटना में जितने भी फुटपाथी पीड़ित दुकानदार शामिल है उनका क्षति का आकलन कर जल्द ही प्रशासन को आर्थिक सहयोग कर देना चाहिए।