Tuesday, March 4, 2025
No menu items!
HomeNewsअग्नि सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर आग पर नियंत्रण के बताए गए...

अग्नि सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर आग पर नियंत्रण के बताए गए उपाए

Tips to control fire: अग्निशमन पदाधिकारी मो. सेराज खान ने कहा कि आग पर नियंत्रण पाने के लिय रेत, पानी अथवा कंबल का प्रयोग करें किसी व्यक्ति के कपडे में यदि आग लग जाए, तो उसे तौलिया से बुझाए। विद्यालय की शिक्षिका सीमा कुमारी ने जलती सिलेंडर पर खुद प्रयोग किया और असानी से आग को नियंत्रण मे कर बुझा दिया।

  • जीवन की सुरक्षा के लिए जागरूक जरूरी-राजेश राजमणि
  • अग्नि सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर आग पर नियंत्रण के बताए गए उपाए
  • अग्निशमन पदाधिकारी मो. सेराज खान के नेतृत्व में हुआ कार्यक्रम

Bihar/Ara:अग्नि सुरक्षा सप्ताह के अवसर शहर के नवादा स्थित बीडी पब्लिक स्कूल में शनिवार को आग पर नियंत्रण के उपाए बताया गया। अग्निशमन पदाधिकारी मो. सेराज खान एवं उनकी टीम द्वारा विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओ, शिक्षक-शिक्षिकाओ एवं सभी कर्मचारियों को अग्नि सुरक्षा का उपाए बताया गया। आग पर नियंत्रण के लिय प्रयोग करके दिखाया गया। इसे देखकर बच्चे काफी रोमांचित एवं उत्साहित थे।

Tips to control fire: अग्निशमन पदाधिकारी मो. सेराज खान ने कहा कि आग पर नियंत्रण पाने के लिय रेत, पानी अथवा कंबल का प्रयोग करें किसी व्यक्ति के कपडे में यदि आग लग जाए, तो उसे तौलिया से बुझाए। विद्यालय की शिक्षिका सीमा कुमारी ने जलती सिलेंडर पर खुद प्रयोग किया और असानी से आग को नियंत्रण मे कर बुझा दिया।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

सतीश मुन्ना ने काफी सराहनीय कार्य किया। विद्यालय के प्राचार्य राजेश राजमाणि ने कहा कि जीवन की सुरक्षा के लिए जागरूक जरूरी है साथ ही उन्होंने कहा कि अग्निशमन के उपकरणों का उद्धेश्य आक्सीजन आपूर्ति को बंद करना होता।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular