Monday, April 21, 2025
No menu items!
Homeबिहारआरा न्यूज़आरा में सुबह-सुबह बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग, चार घायल

आरा में सुबह-सुबह बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग, चार घायल

घटना आरा नवादा थाना क्षेत्र के मौलाबाग स्थित पूजा पंडाल की है, जहां आज रविवार की सुबह बाइक सवार बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी

Firing at Ara Puja Pandal: घटना आरा नवादा थाना क्षेत्र के मौलाबाग स्थित पूजा पंडाल के पास की है, जहां आज रविवार की सुबह बाइक सवार बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी।

  • हाइलाइट : Firing at Ara Puja Pandal
    • घटना नवादा थाना क्षेत्र के मौलाबाग स्थित पूजा पंडाल की है
    • बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी करने में जुटी

Firing at Ara Puja Pandal आरा में सुबह-सुबह बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग, इस दौरान पूजा समिति के सदस्य सहित 4 लोग घायल हो गए है। सभी को तुरंत इलाज हेतु अस्पताल ले जाया गया है। घटना नवादा थाना क्षेत्र के मौलाबाग स्थित पूजा पंडाल के पास की है, जहां आज रविवार की सुबह बाइक सवार बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। और घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार हथियारबंद सभी बदमाश हथियार लहराते हुए मौका से फरार हो गए। इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस तुरंत अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने में जुट गई है।

Bharat sir
Bharat sir

जानकारी के अनुसार घायलों में नवादा थाना क्षेत्र के मौलाबाग मोहल्ला निवासी कमालुद्दीन अंसारी का 19 वर्षीय बेटा अरमान अंसारी, टुनटुन यादव का 26 वर्षीय बेटा सुनील कुमार यादव, शिव कुमार का 25 वर्षीय बेटा रौशन कुमार और सिपाही कुमार शामिल है।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

भोजपुर एसपी ने बताया कि आज सुबह मौला बाग स्थित पंडाल के पास गोली चलने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलने के साथ ही नवादा थानाध्यक्ष तथा सहायक पुलिस अधीक्षक पहले बाबू बाज़ार स्थित अस्पताल एवं उसके बाद घटना स्थल पहुँच गए। प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ करने पर ऐसा प्रतीत होता है कि यह घटना आपसी विवाद में हुई है।

घायल तीन व्यक्तियों में से दो पंडाल कमिटी से संबंधित हैं तथा तीसरा व्यक्ति जिसके पैर से गोली छूकर निकली है वह आस पास घूम रहा था। इलाज के उपरांत सभी घायल व्यक्ति सुरक्षित बताए जा रहे हैं। घटना में शामिल अभियुक्तों की पहचान हो गई है तथा पुलिस के द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है।

इधर, जख्मी सुनील कुमार यादव ने बताया कि हम लोग रविवार की सुबह पंडाल में कुर्सी लगाकर बैठे हुए थे। तभी दो बाइक पर कुछ हथियारबंद बदमाश पंडाल में आए और अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी फरार हो गए।

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular