Koilwar Bhojpur जख्मी बच्ची का सदर अस्पताल में कराया जा रहा इलाज
कोईलवर थाना क्षेत्र के महादेवचक सेमरिया गांव में रविवार की दोपहर घटी घटना
खबरे आपकी आरा। Koilwar Bhojpur भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के महादेवचक सेमरिया गांव में रविवार की दोपहर अवैध बालू उत्खनन के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच फायरिंग की गई। फायरिंग के दौरान छर्रा लगने से एक बच्ची जख्मी हो गई। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां उसका इलाज कराया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार जख्मी बच्ची महादेवचक सेमरिया गांव निवासी नन्हक प्रसाद की 10 वर्षीया पुत्री बबली कुमारी है। जख्मी बच्ची की मां सुनीता देवी ने बताया कि वह आज दोपहर अपने दादी के साथ खेत में मिर्चा तोड़ने गई थी। जहां अवैध बालू उत्खनन को लेकर दो पक्षों के बीच फायरिंग की जा रही थी। इसी बीच बच्ची पानी पीने के लिए चली गई। पानी पीकर जब वह वापस खेत में लौट रही थी। तभी वह छर्रा लगने से जख्मी हो गई।इसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है।
पढ़े :- बक्सर के तीन सगी बहनों का फेसबुकिया प्यार बना वेलेंटाइन डे सनसनी
पढ़े :- नाबालिग को प्रेमजाल शादी का प्रलोभन देकर भगाने वाला दो बच्चे का बाप गिरफ्तार