Firing from pistol in Jawainiya : भोजपुर में श्राद्धकर्म में फिर अवैध पिस्टल लहराया गया और फायरिंग की गयी है। घटना बहोरनपुर थाना क्षेत्र के जवईनियां गांव की करीब एक पखवारे पूर्व की है।
- हाइलाइट : Firing from pistol in Jawainiya
- वीडियो सामने आने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई
- बहोरनपुर थाना क्षेत्र के जवईनियां गांव की एक पखवारे पहले की घटना
- गिरफ्तार आरोपित की निशानदेही पर पिस्टल बरामदगी में जुटी पुलिस
आरा: भोजपुर में श्राद्धकर्म में फिर अवैध पिस्टल लहराया गया और फायरिंग की गयी है। घटना बहोरनपुर थाना क्षेत्र के जवईनियां गांव की करीब एक पखवारे पूर्व की है। हालांकि बुधवार को फायरिंग का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह जवईनिया गांव का रहने वाला लाल बाबू बिंद उर्फ लाल साहब है। पूछताछ के बाद गुरुवार को उसे जेल भेज दिया गया।
इस मामले में आरोपित के खिलाफ आर्म्स एक्ट और हत्या के प्रयास की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। पुलिस गिरफ्तार आरोपित की निशानदेही पर फायरिंग में इस्तेमाल पिस्टल बरामदगी में जुटी है। थानाध्यक्ष अभय शंकर सिंह के अनुसार गत 21 नवंबर को लाल बाबू बिंद उर्फ लाल साहब की मां की मौत हो गई थी।
गत तीन या चार दिसंबर को उनका श्राद्धकर्म था। उसमें लाल बाबू बिंद उर्फ लाल साहब की ओर से अपनी मां के श्राद्धकर्म में अवैध कट्टा लहराया गया और फायरिंग की गयी। वीडियो सामने आने के बाद घटना की जांच करते हुए बुधवार को इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी। उसके बाद आरोपित लाल बाबू बिंद उर्फ लाल साहब को गिरफ्तार कर लिया गया। कट्टा की बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है।
बता दें कि भोजपुर में अब शादी विवाह की तरह श्राद्धकर्म में भी हर्ष फायरिंग करने का ट्रेंड शुरू हो गया है। अभी सितंबर महीने में ही बिहिया थाना क्षेत्र के भीमपट्टी गांव में एक श्राद्धकर्म में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान अवैध तरीके से फायरिंग की गयी थी। उस मामले में पुलिस द्वारा अधिकतर आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।