Tuesday, March 4, 2025
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरभोजपुर के अंधारी बाग में दो पक्षों के बीच फायरिंग, इंटर के...

भोजपुर के अंधारी बाग में दो पक्षों के बीच फायरिंग, इंटर के छात्र को लगी गोली

Andhari Bagh – Teear Firing: जगदीशपुर प्रखंड के अंधारी गांव में पूर्व की आपसी विवाद में छींटाकसी को लेकर कृष्ण सिंह यादव और दारा सिंह यादव दो पड़ोसियों के बीच आपसी मारपीट हुई तथा कुछ राउंड फायरिंग भी हुई।

  • हाइलाइट :-
    • जख्मी युवक आरा शहर के बाबू बाजार स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती
    • इलाज कर रहें डॉ.विकास सिंह ने बताया जख्मी युवक को मुंह में लगी है गोली

Andhari Bagh – Teear Firing आरा: भोजपुर जिले के तीयर थानाअंतर्गत अंधारी बाग गांव में शुक्रवार की देर शाम दो पक्षों के झगड़े दौरान फायरिंग की घटना हुई,जिससे अफरा तफरी मच गई । फायरिंग के दौरान एक इंटर के छात्र को गाल में गोली लग गई। गोली लगते ही वह खून से लथपथ होकर जख्मी हालत में जमीन पर गिर पड़ा।

जख्मी को तुरंत परिजन द्वारा उसे आनन-फानन में इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मिलते ही तीयर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले छानबीन में जुट गई । जख्मी युवक तीयर थाना क्षेत्र के अंधारी बाग निवासी रघु यादव के बेटे अनिल यादव (19) के रूप में हुई है।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि अंधारी गांव में पूर्व की आपसी विवाद में छींटाकसी को लेकर कृष्ण सिंह यादव और दारा सिंह यादव दो पड़ोसियों के दो पक्षों के बीच आपसी मारपीट हुई तथा कुछ राउंड फायरिंग भी हुई जिसकी वजह से कृष्ण सिंह के पक्ष के व्यक्ति को गोली का छर्रा लगने से घायल होने की सूचना है। घायल को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है तथा घायल व्यक्ति खतरे से बाहर है। पुलिस छापामारी कर रही है और जल्द दोनों पक्षों की अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी। वहीं इलाज कर रहे सर्जन चिकित्सक डॉ.विकास सिंह ने बताया कि तीयर थाना क्षेत्र का एक छात्र गोली से जख्मी हालत में आया है। उसे मुंह में गोली लगी है।

- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular