Sunday, February 23, 2025
No menu items!
Homeहिंदुस्तानआपसी विवाद में फायरिंग, युवक को लगी गोली

आपसी विवाद में फायरिंग, युवक को लगी गोली

पुलिस ने घटनास्थल से गोली का खोखा किया बरामद

ओपी प्रभारी बोले जख्मी के पैर में खरोच, की जा रही है जांच

आरा/शाहपुर। भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के कारनामेपुर ओपी अंतर्गत सोनवर्षा गांव में मंगलवार को महिलाओं के बीच आपसी झगड़ा हो गया। इसको लेकर घर के ही एक युवक ने पड़ोस के एक युवक को गोली मार दिया। इससे वह घायल कर दिया। जानकारी जख्मी युवक राधा रमण मिश्र का 35 वर्षीय पुत्र श्रीधर मिश्र है। जख्मी को पैर में गोली लगने की बात सामने आ रही है।

कोरोना पॉजिटिव सफाई कर्मी  करती रही ड्यूटी

घटना की सूचना के बाद स्थानीय ओपी प्रभारी संतोष रजक पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर पूछताछ कर रहे है। उन्होंने बताया कि जख्मी के दाहिने पैर में मात्र खरोच है। हालांकि यह क्लियर नहीं हो पाया है कि वह गोली का जख्म है या किसी अन्य धारदार हथियार का। हालांकि गोली चली है और उसका खोखा भी घटनास्थल से बरामद किया गया है।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

डीएम ने की अपीलः लॉकडाउन की अवधि का लोग गंभीरता से करें पालन

- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular