Friday, April 25, 2025
No menu items!
HomeNewsCrimeनाव चोरी के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच कई राउंड...

नाव चोरी के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच कई राउंड फायरिंग

Firing in Sarangpur-फायरिंग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं

खबरे आपकी आरा/शाहपुर। भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के बहोरनपुर ओपी अंतर्गत सारंगपुर गांव में गुरुवार को नाव चोरी के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच कई राउंड फायरिंग हुई। फायरिंग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। फायरिंग से ग्रामीणों के बीच दहशत का माहौल कायम है। सूचना के बाद एसडीपीओ जगदीशपुर श्याम किशोर रंजन के नेतृत्व में पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए कई घरों में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान दोनो पक्षो के तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया।

पढ़ें:- ब्रेस्ट कैंसर एवं सर्वाइकल (बच्चेदानी के मुंह) के कैंसर से कैसे बचें?

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

पढ़ें:- मुखिया के बॉडीगार्ड के पास से तीन पिस्टल, मैगजीन और 35 गोलियां बरामद

Firing in Sarangpur-जगदीशपुर एसडीपीओ श्याम किशोर रंजन के नेतृत्व में पुलिस ने की छापेमारी

एसडीपीओ श्याम कुमार रंजन ने बताया कि छापेमारी के दौरान घटनास्थल से एक राइफल तथा दो बंदूक की गोली का खोखा बरामद की गई। एसडीपीओ ने बताया कि सारंगपुर गांव के नीरज राय द्वारा अपनी नाव चोरी होने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। जिसमें नामजद लोगों को आरोपी बनाया गया था। गुरुवार की सुबह नीरज राय किसी काम से घर से बाहर निकले थे। इसी दौरान उन्हें आरोपियों द्वारा देसी कट्टा दिखाकर धमकाया गया। घटना के बाद दोनों पक्षों के बीच तनाव हो गया और फायरिंग की घटना हुई।

फायरिंग की सूचना मिलने पर एसडीपीओ के नेतृत्व में इंस्पेक्टर, बिहिया थाना इंचार्ज और बहोरनपुर थाना इंचार्ज सत्येंद्र कुमार सत्यार्थी तत्काल मौके पर पहुंचे और छापेमारी कर दोनों पक्षों के तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया। इनमें जतिन राय, सुरेंद्र राय और मनोज राय शामिल हैं। घटनास्थल से राइफल और बंदूक की तीन गोलियां एवं दो खोखे बरामद किये गये। साथ ही अन्य आरोपितों की धरपकड़ को लेकर छापेमारी की जा रही है। वहीं फायरिंग को लेकर ओपी इंचार्ज के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है। इसमें दोनों पक्षों के 19 लोगों को नामजद किया गया है। 25 से 30 अज्ञात लोगों को भी आरोपित किया गया है।

पढ़ें:- परिजनों ने कबूला गुनाह, बोले: फोटो भेज राजेश ने तुड़वा दी थी शादी,जेल गयी कातिल प्रेमिका 

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular