Tuesday, April 1, 2025
No menu items!
Homeस्वास्थ्यcovid-19आरा जेल में बंदियो समेत 12 सौ लोगो को दिया कोरोना वैक्सीन...

आरा जेल में बंदियो समेत 12 सौ लोगो को दिया कोरोना वैक्सीन का प्रथम डोज

Vaccine Dose – भोजपुर जिले में गुरुवार को कुल 4426 लोगो को दिया गया कोरोना का वैक्सीन

Vaccine Dose-18 से 44 आयु वर्ग के लोगो को दिया गया कोरोना का वैक्सीन

खबरे आपकी बिहार/आरा: कोरोना से जंग लडने को लेकर भोजपुर प्रशासन काफी मुस्तैद है। इसी कडी में गुरुवार को जिले में 18 से 44 आयु वर्ग के 4426 लोगों को कोरोना वैक्सीन का प्रथम डोज दिया गया। आरा जेल में 18 से 44 आयु वर्ग के बंदियों समेत 12 सौ लोगो को कोरोना वैक्सीन का प्रथम डोज दिया गया।

BK

वही आरा सदर हॉस्पिटल के लावारिस सेवा केंद्र परिसर में गुरुवार को 310 लोगो को कोरोना का वैक्सीन दिया गया। लावारिस सेवा केंद्र परिसर में वैक्सीन लेने के लिए गुरुवार की सुबह से ही लोगों की भीड़ उमड़ी रही। प्रतिकूल मौसम के बावजूद भी लोग कतारबद्व होकर वैक्सीन का प्रथम डोज लिए।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

पढ़े :- जयमाला के दौरान कट्टे से ताबड़तोड़ की जा रही थी हर्ष फायरिंग, एक्शन में पुलिस

इसके अलावे सदर पीएचसी में 240, अगिगांव में 120, बड़ाहरा में 207, बिहिया में 160, चरपोखरी में 150, गडहनी में 160, जगदीशपुर में 210, कोईलवर में 227, पीरो में 250, सहार में 138, संदेश में 130, शाहपुर में 244, तरारी में 138 तथा उदवन्तनगर में 220 लोगों को कोरोना का वैक्सीन दिया गया। इसके अलावे शहरी क्षेत्र में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ केंद्र अनाईठ में 80, मौलाबाग में 82, धरहरा में 80 तथा गौसगंज में 80 लोगों को कोरोना वैक्सीन का प्रथम डोज दिया गया।

पढ़े :- जब दुकानदार के पैंट छेदते निकल गयी गोली

पढ़े :- वायरल वीडियो में स्टेज पर पिस्टल लेकर थिरक रही नर्तकी

- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular