Thursday, January 23, 2025
No menu items!
Homeअन्यचर्चित खबरसत्येंद्र पांडेय सहित पाँच बदमाश गिरफ्तार, टॉप टेन के दो अपराधी शामिल

सत्येंद्र पांडेय सहित पाँच बदमाश गिरफ्तार, टॉप टेन के दो अपराधी शामिल

Satyendra Pandey arrested आरा: भोजपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। अपराधियों, माफियाओं और तस्करों की धरपकड़ में जुटी पुलिस टीम की ओर से बालू माफिया सत्येंद्र पांडेय सहित पांच अपराधियों को गिरफ्तार किये जाने की सूचना है। बड़े-छोटे आधा दर्जन हथियारों की बरामदगी की भी बात कही जा रही है।

गिरफ्तार अपराधियों में सत्येंद्र पांडेय (Satyendra Pandey arrested) के अलावा टॉप टेन में शामिल दो बदमाश भी शामिल हैं। इनमें एक सासाराम का रहने वाला बताया जा रहा है।‌ सभी को कोईलवर थाना क्षेत्र के दियारे इलाके से पकड़े जाने की बात कही जा रही है।
सत्येंद्र पांडेय कोईलवर थाना क्षेत्र के पचरूखिया गांव का रहने वाला है। उसके खिलाफ पूर्व से दोहरे हत्याकांड, वर्चस्व और अवैध खनन सहित कई मामले दर्ज हैं। वह पूर्व में भी जेल जा चुका है। उसके दो बेटे भी फिलहाल जेल में बंद हैं।

Republic Day
Republic Day

बताया जा रहा है कि हथियारों को बालू में छिपा कर रखा गया था। पुलिस की ओर से बालू खोदकर हथियार निकाले गये हैं। पुलिस की ओर से सभी से पूछताछ की जा रही है।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya
सत्येंद्र पांडेय सहित पाँच बदमाश गिरफ्तार

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एसपी प्रमोद कुमार यादव को सूचना मिली थी कि सत्येंद्र पांडेय अपने कुछ गुर्गों के साथ दियारे इलाके में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। उस आधार पर उनके निर्देशन में टीम ने छापेमारी कर अपराधियों को गिरफ्तार किया। हथियार भी बरामद किये गये हैं। टीम में कोईलवर पुलिस के अलावा डीआईयू के अफसर व जवान भी शामिल थे। हालांकि पुलिस फिलहाल इस मामले में कुछ भी बताने से बच रही है।

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular