प्राथमिकी दर्ज
आरा-सासाराम एसएच पर भोजपुर व रोहतास के बॉर्डर पर वसूल कर रहे थे पैसे
हसनबाजार ओपी के एक दारोगा, तीन होमगार्ड व एक चालक पर वसूली का आरोप
बिक्रमगंज के इंस्पेक्टर द्वारा दर्ज करायी गयी हसनबाजार ओपी में प्राथमिकी
पुलिस कर्मियों के पास से वसूली के 925 रुपये भी बरामद
जिले में पुलिसवालों की मिलीभगत से काफी दिनों से चल रहा था पासिंग का धंधा
एसपी बोले-सभी पर होगी कार्रवाई, की जा रही मामले की छानबीन
एसपी की इस कार्रवाई व एक साथ पांच पुलिस कर्मियों की गिरफ्तारी से महकमे में खलबली
अवैध वसूली करने वाले पुलिस कर्मियों में मचा हड़कंप
आरा। भोजपुर जिले में वाहन चालकों से अवैध वसूली में दारोगा समेत पांच पुलिसकर्मी बुरी तरह फंस गये। सभी को वसूली करते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके पास से वसूली की रकम भी बरामद किये गये हैं। इस मामले में पांचों के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है।
हसनबाजार ओपी के एक दारोगा, तीन होमगार्ड व एक चालक पर वसूली का आरोप
जानकारी के अनुसार गिरफ्तार पुलिस वालों में दारोगा रामा उरांव, चालक आशीष कुमार, होमगार्ड के जवान अदालत राय, हरिशंकर और रघुवर शामिल है। सभी हसनबाजार ओपी में पोस्टेड थे और रात में भोजपुर-रोहतास के बॉर्डर पर अवैध वसूली कर रहे थे।
सभी के खिलाफ बिक्रमगंज के इंस्पेक्टर आरबी चौधरी के बयान पर हसनबाजार ओपी (पीरो) में ही भ्रष्टाचार निरोध अधिनियम के तहत प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है साथ ही दारोगा व चालक को सस्पेंड कर दिया गया है। जबकि तीनों होमगार्ड जवानों को कार्यमुक्त किया जा रहा है।
एसपी बोले-सभी पर होगी कार्रवाई, की जा रही मामले की छानबीन
भोजपुर एसपी सुशील कुमार ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पांचों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। इन सभी को जेल भेजा जा रहा है। मामले की जांच भी जा रही है। सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।
आरा-सासाराम एसएच पर भोजपुर व रोहतास के बॉर्डर पर वसूल कर रहे थे पैसे
जानकारी के अनुसार दारोगा रामा उरांव के नेतृत्व में हसनबाजार ओपी की पुलिस सोमवार की रात पेट्रोलिंग पर थी। इसी क्रम में आरा-सासाराम स्टेट हाईवे पर भोजपुर व रोहतास के बॉर्डर पर पासिंग के नाम पर ट्रक चालकों से वसूली की जाने लगी। तभी बिक्रमगंज इंस्पेक्टर मौके पर पहुंच गये और वसूली करते पांचों को गिरफ्तार कर लिया गया।
इस दौरान इनके पास से वसूली के 925 रुपये बरामद किये गये। उसके बाद भोजपुर एसपी को सूचना दी गयी। मामला संज्ञान में आते ही एसपी ने सभी को गिरफ्तार करते हुये प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश जारी कर दिया।
कांग्रेस व उसके नेता पाकिस्तान व चीन की भाषा बोल रहे हैं – उपमुख्यमंत्री