Thursday, April 3, 2025
No menu items!
HomeNewsयूपी से शराब लेकर पीपा पुल पार करते पांच तस्कर गिरफ्तार

यूपी से शराब लेकर पीपा पुल पार करते पांच तस्कर गिरफ्तार

Mahuli Pipa Bridge दो बाइक जब्त, भारी मात्रा में बरामद की गयी

खबरे आपकी बिहार/ बड़हरा। भोजपुर जिले की ख्वासपुर ओपी क्षेत्र के महुली पीपा पुल Mahuli Pipa Bridge घाट के पास से बुधवार की देर शाम शराब के साथ पांच धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 108 पीस केन बियर बरामद की गयी है। दो बाइक भी जब्त की गयी है। पकड़े गये धंधेबाजों में धोबहां ओपी क्षेत्र के इंग्लिशपुर निवासी विकास कुमार, विकी कुमार, अमरेंद्र कुमार, उदवंतनगर थाना के कल्याणपुर गांव निवासी बबलू कुमार और कौशिक दुलारपुर गांव के आजाद कुमार शामिल हैं।

पढ़े :- मां बेहाल, रोते-रोते बोली पत्नी: हे गंगा मइया काहे उजाड़ देलू सुहाग

BK

सभी यूपी से दो बाइक पर शराब लेकर महुली घाट पीपा पुल से पार करने का प्रयास कर रहे थे। तब ख्वासपुर ओपी पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। पुलिस को देख धंधेबाज बाइक छोड़ भागने का प्रयास करने लगे। इस पर पुलिस ने पांचों धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

बताया जा रहा है कि ख्वासपुर का महुली घाट का इलाका शराब धंधेबाजों के लिए सेफ जोन बनते जा रहा है। मंगलवार को भी पुलिस ने शराब बरामद की थी। इस दौरान धंधेबाजों को भी बाइक के साथ गिरफ्तार किया था।

पढ़े :- शव स्त्री का है पेट में मृत बच्चा के आधार पर स्पष्ट

Arrested-Mahuli Pipa Bridge
शराब लेकर पीपा पुल पार करते पांच तस्कर गिरफ्तार
MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular