Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरबिहियासंभावित बाढ़ व सुखाड़ के तैयारियों की ADM ने की समीक्षा

संभावित बाढ़ व सुखाड़ के तैयारियों की ADM ने की समीक्षा

  • संभावित बाढ़ व सुखाड़ की आशंका को लेकर प्रशासन ने बिहिया में की बैठक
  • एडीएम के नेतृत्व में आयोजित बैठक में दिये गये कई दिशा-निर्देश

ADM reviewed: आरा: बिहिया प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में संभावित बाढ़ व सुखाड़ की स्थितियों से निपटने को लेकर प्रखंड परिसर बिहिया स्थित सभागार में बुधवार को तैयारी समिति की एक बैठक आयोजित की गयी। बैठक का नेतृत्व भोजपुर एडीएम मनोज कुमार झा ने की। इस मौके पर जगदीशपुर एसडीएम सीमा कुमारी, जिला आपदा प्रभारी, जिला पशु चिकित्सा पदाधिकारी, बिहिया के बीडीओ लोक प्रकाश, सीओ निशा यादव समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

बैठक में आगामी दिनों में बाढ़ व सुखाड़ की स्थिति पर गहन चर्चा की गयी तथा ऐसी संभावित स्थिति से निपटने को लेकर पंचायत स्तरीय निगरानी एवं अनुश्रवण समिति का गठन करने के अलावा अन्य कार्यों के संबंध में संबंधित पदाधिकारी व कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

Republic Day
Republic Day

ADM reviewed: बैठक के दौरान एडीएम ने नावों का निबंधन कराने, सूखा राहत राशन व चना-गुड़ का क्रय करने, क्षतिग्रस्त बांधों की मरम्मति कराने, पशुओं के लिए चारा की व्यवस्था करने, बाड़ प्रभावित लोगों के आश्रय के लिए स्थल का चयन करने, बाढ़ व सूखाग्रस्त क्षेत्रों में चापाकल की मरम्मति कराने, सर्पदंश की दवा को प्रचुर मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित करने, मलेरिया की दवा का स्टॉक रखने एवं पशुओं से संबंधित विभिन्न रोगों की दवाओं का भी स्टॉक उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

बैठक में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की सूचि का सत्यापन करने का भी निर्देश दिया गया। बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार, प्रखंड प्रमुख व उपप्रमुख, बीडीसी लालबहादुर महतो समेत दर्जनों जनप्रतिनिधि व कर्मी मौजूद रहे।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular