Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
Homeखेलफुटबॉललौहर बनाम जीएफसी गडहनी के बीच खेला गया फुटबॉल मैच

लौहर बनाम जीएफसी गडहनी के बीच खेला गया फुटबॉल मैच

Football match फुटबॉल के रोमांचक मुकाबले को देखने के लिए उमड़ी रही दर्शकों की भीड़

Football match आरा। भोजपुर फुटबॉल संघ द्वारा आयोजित फुटबॉल लीग के सातवें दिन का पहला मैच स्व. सर्वेश्वर पांडेय फुटबॉल क्लब लौहर बनाम जीएफसी गडहनी के बीच खेला गया। मुख्य अतिथि वार्ड पार्षद शमीम आरवी एवं शिव कुमार सिंह और फुटबॉल संघ के सदस्य रवि कुमार यादव थे। मैच के निर्णायकों में सुनील कुमार यादव, सुधीर कुमार सिंह, कन्हैया कुमार सिंह एवं राजकुमार थे। मैच 1 के मुकाबले 1 गोल से बराबर रहा। गड़हनी के तरफ से तनवीर हसन एवं लौहर के तरफ से जय प्रकाश सिंह ने एक-एक गोल किया। गलत ढंग से खेलने के चलते निर्णायक द्वारा मो. दानिश को पीला कार्ड दिखाया गया।

शाहपुर के सहजौली में फुटबॉल का महामुकाबला

Republic Day
Republic Day

Football match लीग का दूसरा मैच शाहाबाद हीरोज बनाम स्वर्गीय सर्वेश्वर पांडेय फुटबॉल क्लब लौहर जूनियर के बीच खेला गया। इसके मुख्य अतिथि दंत चिकित्सक डॉ. प्रतीक, अखिलेश सिंह और साथ में संघ के संरक्षक अशोक मानव थे। मैच के निर्णायक राजकुमार, सुनील कुमार यादव, सौरभ सिंह थे। मैच मध्यांतर तक बराबरी पर रहा। मध्यांतर के बाद शाहाबाद हीरोज के तरफ से रूपेश कुमार ने एक गोल कर टीम को जीत दिलाई। लौहर के रोहित कुमार और हीरोज के पिंटू सिंह को गलत ढंग से खेलने के लिए निर्णायक के द्वारा पिला कार्ड दिखा कर चेतावनी दिया।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

समय का एक दौर वो भी था जब क्रिकेट की दुनियां में कपिल देव काफी लोकप्रिय रहें

उपस्थित लोगो में संघ के सचिव रविन्द्र कुमार, सुभाष सिंह, रंगकर्मी सुधीर शर्मा, ज्योति प्रकाश, लडू भोपाली, बुटन यादव, जयकुमार सिंह, मो. शमशाद, लाल बहादुर लाल, शशि सिंह, लाल शरण सिंह, इन्द्रदीप नारायण सिन्हा आदि थे। सचिव रविन्द्र कुमार ने बताया कि रविवार का पहला मैच आदर्श क्लब बेरथ बनाम दक्षिण एकवना और दूसरा मैच प्रभात क्लब बनाम एनएसएससी आरा क्लब के बीच खेला जाएगा।

देखें- खबरें आपकी – फेसबुक पेज – वीडियो न्यूज – अन्य खबरें

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular