Sunday, December 22, 2024
No menu items!
Homeस्वास्थ्यcovid-19बड़हरा के कुईयां वार्ड नंबर-10 माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित

बड़हरा के कुईयां वार्ड नंबर-10 माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित

Micro Containment Zone Barahra : भोजपुर जिला में माइक्रो कंटेनमेंट जोन का गठन

खबरे आपकी बिहार/आरा: Micro Containment Zone Barahra- प्रधान सचिव, स्वास्थ्य विभाग, बिहार सरकार के पत्र के आलोक में कतिपय राज्यों में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के दृष्टिगत जांच के दौरान कोविड-19 पॉजिटिव केस पाए जाने पर भोजपुर जिला में माइक्रो कंटेनमेंट जोन का गठन किया गया है। इस संबंध में पूर्व से निर्गत निर्देशों के आलोक में शत-प्रतिशत जांच एवं अन्य अनुवर्ती कार्रवाई सुनिश्चित की जानी है।

उक्त निर्देश के अनुसार किसी व्यक्ति के संक्रमित पाए जाने के पश्चात क्षेत्र में रहने वाले व्यक्तियों के बीच संक्रमण को रोकने के लिए संक्रमित व्यक्तियों के निवास स्थल को संक्रमण केंद्र मानकर माइक्रो कंटेनमेंट जोन जिले में निम्नांकित प्रकार घोषित किया गया है। बड़हरा के वार्ड नंबर-10, ग्राम कुइयां में पूरब में राम स्नेही का घर, पश्चिम में रामेश्वर सिंह का घर, दक्षिण में बटेश्वर ओझा का घर, उत्तर में उमाशंकर पाठक के घर की परिधि वाले क्षेत्र में पड़ने वाले क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।

पढ़े :- लाइनर गिरफ्तार : एसपी बोले: हत्या के पीछे जेल में बंद रंजीत चौधरी की साजिश

पढ़े :- चिकेन बनी फांसः गले में हड्डी अटकने से गयी युवक की जान

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular