Bike Thief Gang: भोजपुर जिले के संदेश थाना पुलिस एवं डीआईयू की संयुक्त टीम ने सोमवार को अलग-अलग स्थान पर छापेमारी कर अंतरजिला बाइक चोर गिरोह का उद्वेदन किया है।
- हाइलाइट्स: Bike Thief Gang
- छापेमारी में अरवल तथा भोजपुर से चोरी गई 5 बाइक बरामद
आरा/संदेश: भोजपुर जिले के संदेश थाना पुलिस एवं डीआईयू की संयुक्त टीम ने सोमवार को अलग-अलग स्थान पर छापेमारी कर अंतरजिला बाइक चोर गिरोह का उद्वेदन किया है। पुलिस ने इस दौरान गिरोह के चार शातिर सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया, उनके पास से चोरी की पांच बाइक बरामद हुआ। उक्त बाइक अरवल तथा भोजपुर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र से चोरी की गई है। इसकी जानकारी सहायक पुलिस अधीक्षक परिचय कुमार द्वारा मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दी गई।
एएसपी ने बताया कि 14 अप्रैल को संदेश थाना पुलिस, डीआईयू एवं बाइक रिकवरी की संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के अखगांव में छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने सन्नी कुमार को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान उसने कई अहम जानकारी दी। उसकी निशानदेही पर चोरी की चार अन्य बाइक बरामद हुआ। वही तीन अन्य शातिर सदस्य गिरफ्तार हुए।
एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार सदस्यों में संदेश थाना क्षेत्र के अहपूरा निवासी सुभाष राम का पुत्र सन्नी कुमार, उसी गांव निवासी मिथिलेश यादव का पुत्र मिथुन कुमार, नारायणपुर थाना क्षेत्र के कमल टोला गांव निवासी हरेराम यादव का पुत्र मंटू कुमार एवं सहार थाना क्षेत्र के बरुही गांव निवासी शशि भूषण सिंह का पुत्र सुकेश कुमार है।
उन्होंने बताया कि जप्त पांच बाइक में से चार आरा नगर, मुफस्सिल एवं नवादा थाना क्षेत्र से चोरी की गई है। जबकि एक टीवीएस बाइक अरवल जिले से चोरी किया गया है। वही जब्त एक काले रंग का स्प्लेंडर बाइक का सत्यापन किया जा रहा है।