Sikthi-आरा-सासाराम मुख्य मार्ग पर रोहतास जिले के संझौली थाना क्षेत्र के सिकठी गांव के पास घटी घटना
Sikthi मरने वालों में 8 वर्षीय बालक भी शामिल
खबरे आपकी बिहार/रोहतास/भोजपुर: आरा-सासाराम मुख्य मार्ग पर रोहतास जिले के संझौली थाना क्षेत्र के सिकठी Sikthi गांव के पास मंगलवार की शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार चार लोगो की मौत हो गयी। मरने वालो में एक बालक भी शामिल है। हादसे के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया। घटना को लेकर लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया।
संझौली थाना क्षेत्र के सिकठी गांव के पास की घटना
तिलक समारोह में भाग लेने जाने के दौरान हुआ हादसा
पढ़े :- भीड़ को हटाने से नाराज बदमाशों ने की पुलिस पर रोडे़बाजी, बाइक क्षतिग्रस्त
जानकारी के अनुसार मृतको में भोजपुर जिले के आयर थाना के बलिगांव के ख्याली चौधरी के टोला 35 वर्षीय बुटन चौधरी, 40 वर्षीय वकील चौधरी , 8 वर्षीय अमित कुमार एवं भोजपुर के ब्रम्हपुर निवासी 35 वर्षीय यमुना चौधरी हैं। बताया जाता है कि सभी मृतक रोहतास जिले के नोखा थाना क्षेत्र के कदवा गांव में तिलकोत्सव समारोह में भाग लेने के लिए जा रहे थे। इसी बीच संझौली थाना क्षेत्र के सिकठी Sikthi थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन ने बाइक में ठोकर मार दी। हादसे के दौरान बाइक सवार चारों की मौके पर ही मौत हो गई। संझौली थानाध्यक्ष शम्भू कुमार ने बताया कि क्षतिग्रस्त बाइक को स्थानीय पुलिस की निगरानी में रखा गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया गया है। वहीं मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
पढ़े :- फर्जी जांच रिपोर्ट संलग्न कर अवकाश पर चले गये दो डॉक्टर
पढ़े :- फिल्मी गाने गाकर लोगों को जागरूक कर रहे टाउन थाने के सब इंस्पेक्टर