Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeNewsआरा में नौकरी के नाम पर सात बेरोजगारों से 13 लाख की...

आरा में नौकरी के नाम पर सात बेरोजगारों से 13 लाख की ठगी

Fraud : अगिआंव प्रखंड की एक मुखिया के पति पर ठगी का आरोप

आंगनबाड़ी और अस्पताल में नौकरी दिलाने के नाम पर की गयी धोखाधड़ी

खबरे आपकी बिहार/आरा: भोजपुर में नौकरी के नाम पर बेरोजगारों से लाखों की ठगी Fraud किये जाने का मामला सामने आया है। सात बेरोजगारों से करीब 13 लाख की ठगी की गयी है। इन बेरोजगारों को आंगनबाड़ी में सुपरवाइजर बनाने के अलावे अस्पताल में नौकरी दिलाने का लालच दिया गया था। ठगी करने का आरोप जिले के एक मुखिया पति गौरीशंकर शर्मा पर लगा है।

ठगी के शिकार लोगों की शिकायत पर एसपी ने थाने को दिया जांच का आदेश

मूल रूप से अजीमाबाद थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर गांव के रहने वाले मुखिया पति टाउन थाना क्षेत्र के चरखंभा गली में रहते हैं। वहीं ठगी के शिकार लोगों की शिकायत पर एसपी हर किशोर राय द्वारा टाउन थाने को प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है। ठगी Fraud के शिकार लोगों में शहर की कतिरा की रहने वाली निशा कुमारी, दक्षिणी एकौना के प्रवीण कुमार, नवादा बेन गांव के रमेश कुमार, शहर के वीरेंद्र दूबे, चिल्होस गांव के अमरनाथ, सचिदानंद ओझा और अमन कुमार शामिल हैं। इनके द्वारा एसपी को दिये गये आवेदन में कहा गया है कि 2016 में नौकरी के लिये गौरीशंकर शर्मा को उनके चरखंभा गली वाले आवास में पैसे दिये गये थे। लेकिन आज तक ना तो किसी की नौकरी लगी और ना ही पैसे वापस किये गये। अब पैसे की मांग करने पर उनके द्वारा धमकी दी जाने लगी है। 

घर आकर एक बड़े हाकिम से संपर्क बात कह नौकरी लगाने का दिया था झांसा

Fraud ठगी की शिकार निशा कुमारी द्वारा आवेदन में कहा गया है कि 2016 में गौरीशंकर शर्मा उसके घर आये। तब उन्होंने कहा कि जिले के बड़े हाकिम से उनका संबंध है। उसकी आंगनबाड़ी में सुपरवाइजर के पद पर नौकरी लगा देंगे। उनेके झांसे में आकर उसने गौरीशंकर शर्मा के घर जाकर ढाई लाख रुपये दिये थे। इसी तरह दक्षिणी एकौना निवासी प्रवीण कुमार ने तीन लाख, नवादा बेन के रमेश कुमार ने एक लाख, वीरेंद्र दूबे ने पुत्र की नौकरी के लिये दो लाख, अमरनाथ, सचिदानंद ओझा और अमन कुमार से डेढ़-डेढ़ लाख रुपये दिये थे। अमन कुमार को सदर अस्पताल में नौकरी लगाने का वादा किया गया था। तब गौरीशंकर शर्मा द्वारा जल्द नौकरी लगाये जाने की बात कही गयी थी। लेकिन अब ना तो नौकरी लगायी जा रही है ना ही पैसे दिये जा रहे हैं। एसपी को दिये आवेदन में कहा गया है कि गौरीशंकर शर्मा पर पहले भी इस तरह के आरोप लग चुके हैं। 

Fraud
बेरोजगारों से 13 लाख की ठगी

पढ़े :- चिकेन बनी फांसः गले में हड्डी अटकने से गयी युवक की जान

पैसे लौटाने के दबाव बनाने पर दिया गया चेक हो गया बाउंस

एसपी को दिये गये आवेदन में कहा गया है कि पैसे देने के काफी दिन बाद भी नौकरी नहीं लगी। तब सभी द्वारा आरोपित पर पैसे लौटाने के लिये दबाव दिये जाने लगा। उस पर आरोपित द्वारा प्रवीण कुमार को तीन लाख का चेक दिया गया। लेकिन वह चेक बाउंस हो गया। इस दौरान आरोपित द्वारा वीरेंद्र दूबे और रमेश कुमार को एक-एक लाख, अमरनाथ, अमन और सचिदानंद ओझा को डेढ़-डेढ़ लाख का चेक दिया गया था। लेकिन आरोपित के खाते में पर्याप्त राशि नहीं होने के कारण उनके पैसे नहीं मिल सके। उसके बाद सभी ने जब आरोपित से मुलाकात की तो कहा गया कि केस में मत कीजिये। बहुत जल्द सभी के पैसे लौटा देंगे। उसके बाद अब पैसे मांगने पर मारपीट की जा रही और गोली मारने की धमकी दी जा रही है।

पढ़े :- लाइनर गिरफ्तार : एसपी बोले: हत्या के पीछे जेल में बंद रंजीत चौधरी की साजिश

- Advertisment -

Most Popular