Sunday, December 22, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरCharpokhariहथियारबंद अपराधियों ने बिजली दुकानदार को मारी गोली

हथियारबंद अपराधियों ने बिजली दुकानदार को मारी गोली

घटना को लेकर आक्रोशित व्यवसायियों ने किया रोड जाम

Gadhani Crime: आरा-सासाराम स्टेट हाईवे पर भोजपुर के गड़हनी थाना क्षेत्र के गड़हनी गोला बाजार स्थित पुल के समीप मंगलवार की दोपहर हथियारबंद अपराधियों ने एक इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार को गोली मार दी।

  • हाइलाइट :-
    • जख्मी दुकानदार का आरा शहर के निजी अस्पताल में कराया जा रहा इलाज
    • घटना को लेकर आक्रोशित व्यवसायियों ने किया रोड जाम
    • घटना का कारण स्पष्ट नहीं, तफ्तीश में जुटी पुलिस
    • गड़हनी थाना क्षेत्र के गड़हनी गोला बाजार स्थित पुल के समीप मंगलवार की दोपहर घटी घटना

Gadhani Crime आरा:  खबरे आपकी  आरा-सासाराम स्टेट हाईवे पर भोजपुर के गड़हनी थाना क्षेत्र के गड़हनी गोला बाजार स्थित पुल के समीप मंगलवार की दोपहर हथियारबंद अपराधियों ने एक इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार को गोली मार दी। उसे बाएं साइड सीने में गोली लगी है, जो अंदर फांसी हुई है। आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है। हालांकि परिजन उसे पटना नही ले जाकर उसका इलाज आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल में कर रहे हैं।

सूचना पाकर प्रशिक्षु डीएसपी रश्मि कुमारी, नवादा थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह एवं टाउन थानाध्यक्ष संजीव कुमार पुलिस बल के साथ सदर अस्पताल पहुंचे और जख्मी युवक के परिजनों से मिल घटना की जानकारी ली। इसके पश्चात पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार जख्मी युवक चरपोखरी थाना क्षेत्र के बालबांध निवासी सत्येंद्र सिंह का 23 वर्षीय पुत्र अनूप कुमार है। वह पेशे से इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार है एवं गड़हनी गोला बाजार में इलेक्ट्रॉनिक का दुकान चलाता है। दिनदहाड़े हुई वारदात के बाद आसपास की इलाके में सनसनी मच गई।

उधर घटना को लेकर व्यवसाई संगठन का आक्रोश भड़क उठा। जिसके बाद आक्रोशित व्यवसायियो ने अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गड़हनी गोला बाजार पर सड़क जाम कर दिया। सड़क जाम होने के कारण सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी कतारें लगी रही एवं करीब डेढ़ घंटे तक आवागमन पूरी तरह ठप्प रहा। सूचना पाकर गड़हनी थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच लोगों को समझाने बुझाने लगे। थानाध्यक्ष द्वारा अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद जाम हट पाया और आवागमन शुरू हो पाया।

एसपी बोले: मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा, तफ्तीश में जुटी पुलिस

वहीं एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि मंगलवार की दोपहर सूचना प्राप्त हुई के गड़हनी बाजार पर सत्येंद्र यादव के पुत्र अनूप कुमार को गोली लगी है। जख्मी युवक अभी खतरे से बाहर है। एसपी ने बताया कि मामला कुछ प्रेम प्रसंग का है और गोली जख्मी युवक के रिश्तेदार नहीं मेरी है। हालांकि पुलिस शीघ्र गिरफ्तारी को लेकर प्रयासरत है।

चिकित्सक डॉ. विकास ने आॕपरेशन कर निकाला बुलेट

जख्मी का इलाज कर रहे सर्जन चिकित्सक डॉ. विकास सिंह ने बताया कि गड़हनी से एक यंग लड़का गोली से जख्मी हालत में आया है। गोली लगने के कारण उसका खून काफी बह गया है। ऑपरेशन कर बुलेट निकाल दिया गया है और उसके चेस्ट में ट्यूब लगा दिया गया है। अभी उसे ब्लीडिंग हो रही है। लेकिन कुछ देर में बंद हो जाएगा और तत्काल उसे दो से तीन यूनिट ब्लड चढ़ाया जाएगा। मरीज की स्थिति अभी स्टेबल और उसे 72 घंटे तक अभी ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा।

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular