Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
HomeNewsबाइक और ट्रैक्टर की टक्कर पूर्व पंचायत समिति सदस्य की मौत, पुत्र...

बाइक और ट्रैक्टर की टक्कर पूर्व पंचायत समिति सदस्य की मौत, पुत्र जख्मी

Gadhni-Bagar Road Accident – चरपोखरी थाना के धंधौली गांव के बीच चिमनी भट्टा के समीप की घटना

आरा। Gadhni-Bagar Road Accident भोजपुर जिले में गड़हनी-बागर रोड पर चरपोखरी थाना क्षेत्र के धंधौली गांव के बीच चिमनी भट्टा के पास शुक्रवार की शाम बाइक और ट्रैक्टर की टक्कर में एक पूर्व पंचायत समिति सदस्य महिला की मौत हो गई। हादसे में उनका बेटा भी जख्मी हो गया। मृत पूर्व बीडीसी मेंबर चरपोखरी थाना क्षेत्र के बालबांध गांव के सुशील साह की पत्नी पुष्पा देवी है। वह पूर्व में काउप पंचायत की बीडीसी की मेंबर थी।

नवरात्र की पूजा के लिये सामान खरीदने बाजार जाने के दौरान हुआ हादसा

Republic Day
Republic Day

परिजनों ने अनुसार पुष्पा देवी शुक्रवार की शाम अपने छोटे बेटे प्रदुमन कुमार के साथ बाइक से नवरात्र पूजा के लिये सामान खरीदने गड़हनी बाजार जा रही थी।  इसी बीच (Gadhni-Bagar Road Accident) धंधौली गांव के पास सामने से आ रहे ट्रैक्टर से बाइक की टक्कर हो गई। इस हादसे में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जबकि उनका बेटा मामूली रूप से जख्मी हो गया। इसके बाद जख्मी पूर्व बीडीसी मेंबर को इलाज के लिये गड़हनी स्थित पीएचसी ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया था। लेकिन आरा सदर अस्पताल पहुंचने से पहले ही उन्होंने ही दम तोड़ दिया। सदर अस्पताल में  डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर स्थानीय थाना पुलिस भी सदर अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया गया। मौत के बाद उनके घर में कोहराम और रोना-धोना मचा है। वहीं शारदीय नवरात्र की खुशी भी छीन गयी। बताया जाता है कि उनको तीन पुत्र पंकज कुमार, सरवन कुमार, प्रदुमन कुमार पुत्री सीमा कुमारी है।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

भोजपुर जिले के ख्वासपुर ओपी पुलिस की टीम ने दस लाख रूपए नकदी बरामद किया

चार सौ साल के इतिहास में पहली बार आरा में नहीं होगा रावण का वध ना होगी भगवान राम की लीला

लड़के का जन्मदिन मनाने मायके जा रही पंचायत समिति सदस्या की आरा सड़क हादसे में मौत

शादी समारोह से लौटते समय सोनवर्षा गांव के समीप अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर विशेश्वर ओझा की हत्या कर दी थी

शोभा देवी के पुत्र राकेश ओझा ने कहा है कि कुछ लोग उनके माता के नामांकन व जनता के व्यापक समर्थन से बौखला गए है।

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular