Gangy Pul Ara – जख्मी का सदर अस्पताल आरा में कराया गया इलाज
आरा शहर के टाउन थाना क्षेत्र के गांगी पुल (Gangy Pul Ara) के समीप गुरुवार की सुबह एजेंटी के विवाद में ऑटो चालक से मारपीट की गयी। इस दौरान एजेंट ने दांत से चालक का नाक काट लिया। इससे ऑटो चालक जख्मी हो गया। उसका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। जख्मी चालक नवादा थाना क्षेत्र के नवादा मोहल्ला निवासी हसन इमाम है।
Gangy Pul Ara – young man beheaded auto driver in controversy
उसने बताया कि (Gangy Pul Ara) एक सप्ताह पूर्व एजेंटी के पैसे को लेकर उसका एजेंट से नोकझोंक हुआ था। हालांकि बात खत्म हो गई थी। गुरुवार की सुबह वह गौसगंज से ऑटो पर सवारी लेकर स्टेशन आ रहा था। तभी एजेंट द्वारा ऑटो से सवारी उतारने को कहा गया। इसके बाद वह सवारी उतार दिया। बाबजूद इसके वह गाली-गलौज करने लगा। जब इसका विरोध किया तो वह हाथापाई करने लगा। इसी बीच एजेंट अपने कुछ और साथियों को बुलाकर मारपीट करने लगा। इसी दौरान एजेंट ने ऑटो चालक का दांत से नाक काट दिया
Ara Kshatriya School – परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया जाएगा
शाहपुर बना हॉट सीट, रोमांचक मुक़ाबके के असार,राजनीत के दिग्गज परिजनों की प्रतिष्ठा की लड़ाई
निःशब्द भावुक राकेश ओझा ने बस इतना ही कहा बाबा ऐ बेर माई खड़ा बाड़ी,राउरे सब के देखे के बा..
दस वर्षीय बालक श्रेष्ठ कुमार ने अपने चुनावी संबोधन से उपस्थित लोगों में जोश भर दिया