Sunday, February 23, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsगौरा पुल स्थित धर्मावती नदी में डूबने से छात्रा की मौत

गौरा पुल स्थित धर्मावती नदी में डूबने से छात्रा की मौत

भोजपुर के बहोरनपुर थाना क्षेत्र के गौरा पुल स्थित धर्मावती नदी में डूबने से एक छात्रा की मौत हो गई। घटना को लेकर लोगों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही।

Gaura News: भोजपुर के बहोरनपुर थाना क्षेत्र के गौरा पुल स्थित धर्मावती नदी में डूबने से एक छात्रा की मौत हो गई। घटना को लेकर लोगों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही।

  • हाइलाइट : Gaura News
    • धर्मावती नदी में डूबने से छात्रा की मौत, घर में मचा हाहाकार
    • पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम
    • बहोरनपुर थाना क्षेत्र के गौरा पुल के समीप मंगलवार की दोपहर घटी घटना

आरा: भोजपुर के बहोरनपुर थाना क्षेत्र के गौरा पुल स्थित धर्मावती नदी में डूबने से एक छात्रा की मौत हो गई। घटना को लेकर लोगों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही। जानकारी के अनुसार मृत छात्रा बहोरानपुर थाना क्षेत्र के गौरा गांव निवासी बिहारी ठाकुर की 17 वर्षीया पुत्री खुशी कुमारी है। वह दसवीं कक्षा की छात्रा थी।

इधर, गौरा पंचायत के मुखिया मनोज कुमार ठाकुर ने बताया कि मंगलवार की दोपहर वह अपनी दादी के साथ पूजा का फूल विसर्जन करने के लिए गौरा पुल स्थित धर्मावती नदी के किनारे गई थी। उसी दौरान वह नदी में गिरकर डूब गई। जिसके बाद उसकी दादी द्वारा घटना की सूचना परिजनों को दी गई।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

सूचना पाकर परिजन एवं स्थानीय ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे। वही स्थानीय थाना एवं शाहपुर की सीओ वहां पहुंची। उसके बाद उनके द्वारा एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। एसडीआरएफ की टीम के द्वारा काफी मशक्कत करने के बाद शव को पानी से बाहर निकला गया। इसके पश्चात पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम आरा सदर अस्पताल में करवाया।

बताया जाता है कि मृत छात्रा अपने दो भाई व बहन में बड़ी थी एवं अपने मां-बाप की एकलौती लाडली थी। उसके परिवार में मां कंचन देवी व दो भाई विमलेश कुमार एवं नवलेश कुमार है। घटना के बाद मृत छात्रा के घर में कोहराम मच गया है। घटना के बाद मृत छात्र की मां कंचन देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular