Sunday, February 23, 2025
No menu items!
HomeNewsभोजपुर में युवती की गला दबाकर हत्या, झाड़ी से मिला शव

भोजपुर में युवती की गला दबाकर हत्या, झाड़ी से मिला शव

Jamuaw girl शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद छानबीन में जुटी संदेश पुलिस

खबरे आपकी बिहार/आरा: भोजपुर जिले के संदेश थाना क्षेत्र के डिहरी पुल के समीप कुम्हारी नदी के तट के पास एक युवती Jamuaw girl की गला दबाकर हत्या कर दी गयी। मंगलवार की सुबह एक उसका शव नदी के किनारे स्थित झाड़ी से बरामद हुआ है। मृत युवती संदेश थाना क्षेत्र के जमुआंव गांव निवासी की रहने वाली शाहजहां खातून है। हालांकि हत्या का कारण स्पषट नहीं हो सका है। युवती सुबह से घर से रहस्यमय ढंग से गायब थी। इधर, शव मिलने से गांव से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया गया।

संदेश थाना क्षेत्र के डिहरी पुल के समीप कुम्हरी नदी के पास झाड़ी से मिला युवती का शव

मृत युवती के पिता ने बताया कि सोमवार की रात वह बेटे के साथ चारपाई पर सोया था। उसकी बेटी अपनी मां के साथ कमरे में सोयी थी। मंगलवार की सुबह वह गेहूं की कटनी करने चले गये। वह वापस करीब 9 बजे घर लौटा, तो पत्नी ने कहा कि उसकी बेटी घर पर नहीं है। उसके बाद काफी खोजबीन की गयी, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। इसके बाद स्थानीय लोगों से पता चला कि उसकी बेटी का शव डिहरी पुल के समीप कुम्हारी नदी के तट से बरामद हुआ है। उसके बाद वह सदर अस्पताल पहुंचे और शव की पहचान की।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya
Jamuaw girl
Jamuaw girl

पुलिस के अनुसार गला दबा कर मारपीट करने के कारण मौत होना प्रतीत होता है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पूरी तरह स्पष्ट हो पायेगा। इस संबंध में युवती के पिता द्वारा अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या किये जाने की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। पुलिस अपने स्तर से इस मामले की छानबीन कर रही है। बताया जाता है कि मृत युवती की इसी साल जून में शादी होने वाली थी।

पढ़े :- मंडल कारा के पेरिमीटर वाल की बढ़ेगी संख्या और ऊंचाई, मांगी गयी रिपोर्ट

पढ़े :- सीरियल किलर के नाम से चर्चित है पवन,दर्ज है दो दर्जन अपराधिक मामले

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular