Saraiya village – मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया रोड जाम
खबरे आपकी बिहार/आरा/संदेश(अजेश पाठक) सकड्ड़ी-नासरीगंज पथ पर संदेश थाना क्षेत्र के सरैया गांव (Saraiya village) के समीप सोमवार की दोपहर मिक्सिंग वाहन की चपेट में आने से 10 वर्षीया छात्रा की मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर रोड जाम कर दिया। इससे मार्ग पर दूर-दूर तक वाहनों की कतारें लग गई। रोड जाम होने से वाहन चालक एवं राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया।
सकड्डी-नासरीगंज पथ पर संदेश थाना क्षेत्र के सरैया के समीप घटी घटना
जानकारी के अनुसार मृत छात्रा मूल रूप से संदेश थाना क्षेत्र के खंडोल गांव निवासी संजय सिंह की 10 वर्षीया पुत्री श्वेता कुमारी है। वह वर्ग तीसरी की छात्रा है तथा पटना में पटना में अपने माता-पिता के साथ रहती थी। बताया जाता है कि वह अपने दादा के श्राद्ध कर्म में भाग लेने के लिए गांव आई थी। आज दोपहर वह अपनी मां और बुआ के साथ संदेश बाजार करने गई थी। सरैया के समीप बस से उतर कर वह वापस घर जा रही थी इसी दरमियान सड़क निर्माण कार्य में लगी मिक्सिंग वाहन ने उसे रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत होगी। बताया जाता है की मृतका दो भाई और एक बहन में सबसे छोटी थी। हादसे के बाद मृतका के घर में कोहराम मच गया। घटना के बाद मृतका की मां गुड़िया देवी का रो-रोकर बुरा हाल था।
पढ़े :- रनी नहर से शुरू हुआ बवाल पवना बाजार तक पहुंचा और होने लगी दौड़ा-दौड़ी