Friday, March 28, 2025
No menu items!
Homeस्वास्थ्यcovid-19आरा में कोरोना से लडाई लड़कर विजयी योद्वा बने चार मरीज

आरा में कोरोना से लडाई लड़कर विजयी योद्वा बने चार मरीज

Good News Corona डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर से चारो को किया गया डिस्चार्ज

सदर अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक डॉ. प्रवीण कुमार सिन्हा ने सम्मानपूर्वक दी विदाई

खबरे आपकी बिहार/आरा: Good News Corona कोरोना के बढते संक्रमण के बीच एक राहत भरी खबर आई है। सदर अस्पताल के ओपीडी भवन स्थित डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में भर्ती चार मरीज कोरोना से लडाई लडकर योद्वा बने। शुक्रवार को उन्हें डिस्चार्ज किया गया। सदर अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक डॉ. प्रवीण कुमार सिन्हा चारो मरीजों को माला पहनाकर व उपहार देकर विदाई दिया।

डाॅ. सिन्हा ने बताया कि सभी मरीज कोरोना से संक्रमित थे एवं स्वस्थ होकर सदर अस्पताल से वापस जा रहे हैं। सभी को सुझाव एवं सावधानियों को बताते हुए डिस्चार्ज किया गया। सभी को कम से कम 10 से 14 दिनों तक होम आइसोलेशन में रहने के निर्देश दिए गए। अगर कोई लक्षण नहीं आते हैं, और यदि उन्हें हल्के लक्षण भी विद्यमान रहते है, तो 28 दिनों तक होम आइसोलेशन में रहने एवं डॉक्टरों द्वारा दी गई दवाइयों को समय लेते रहने के सलाह के साथ उन्हें विदा किया गया। डा. सिन्हा ने बताया कि चारो बिल्कुल सही व स्वस्थ्य अवस्था में थे। छुट्टी के उपरांत उन्हें घर पर रहकर भी होम आइसोलेशन के सभी आवश्यक पहलूओं का पालन करने का आदेश दिया गया है।

BK
Good News Corona
Good News Corona
  • कोरोना को लेकर सुरक्षात्मक सुझावः

घर पर रह कर अलग-थलग कमरे में रहना।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

अपना कोई भी सामान घर वालों से साझा नहीं करना।

न तो अपने बिछावन पर अन्य किसी को बैठाना, न ही दूसरों के बिछावन का इस्तेमाल करना।

  • हमेशा मास्क लगा कर रहना।

अन्य लोगों से दो गज की दूरी कायम रखना।

10-14 दिनों का आइसोलेशन बरकरार रखना।

इस बीच कोई तकलीफ़ होने पर, डाॅक्टर से फोन पर संपर्क कर समुचित सलाह प्राप्त करना।

  • विशेष आवश्यकता पड़ने पर अस्पताल में संपर्क करना।

14 दिनों के बाद सामान्य जीवन यापन करना।

इन 14 दिनों में चर्बीदार आहार जैसे पुरी, पुवा, बचका आदि एवं मांसाहारी भोजन जैसे-अण्डा, मीट-मुर्गा आदि का सेवन नहीं करना। साथ ही साथ इस अवधि में धुम्रपान, शराब के सेवन से बचना।

पढ़े :- फर्जी जांच रिपोर्ट संलग्न कर अवकाश पर चले गये दो डॉक्टर

पढ़े :- Basic Corona Care – सिलिंडर से मरीजों को आक्सीजन चढ़ाने के संबंध में बताया गया

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular