Sunday, March 30, 2025
No menu items!
Homeबिहारआराभोजपुर पुलिस द्वारा थानों में गुंडा परेड का आयोजन, दि गई हिदायत

भोजपुर पुलिस द्वारा थानों में गुंडा परेड का आयोजन, दि गई हिदायत

भोजपुर पुलिस क्राइम कंट्रोल को लेकर काफी चौकस दिख रही है। इसके तहत पुलिस रिकार्ड के दागियों की कड़ी निगरानी की जा रही है।

Goonda parade in police stations : भोजपुर पुलिस क्राइम कंट्रोल को लेकर काफी चौकस दिख रही है। इसके तहत पुलिस रिकार्ड के दागियों की कड़ी निगरानी की जा रही है।

  • हाइलाइट : Goonda parade in police stations
    • विभिन्न कांडों में दागी रहे लोगों में हड़कंप मचा रहा

आरा: भोजपुर पुलिस क्राइम कंट्रोल को लेकर काफी चौकस दिख रही है। इसके तहत पुलिस रिकार्ड के दागियों की कड़ी निगरानी की जा रही है। इसी कड़ी में रविवार को एसपी राज के निर्देश पर विधि-व्यवस्था और शांति बनाए रखने के उद्देश्य से थानों में गुंडा परेड का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी दागियों की ओर से संबंधित थाने में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी गयी।

BK

मौके पर मौजूद पुलिस अफसरों की ओर से दागियों की गतिविधियों की समीक्षा की गयी। साथ ही आवश्यक हिदायत भी दी गई। पुलिस की इस कार्रवाई से विभिन्न कांडों में दागी रहे लोगों में हड़कंप मचा रहा। एसपी ने बताया कि जिले के सभी थानों और ओपी में गुंडा परेड हुई। इसका मुख्य उद्देश्य पूर्व से दागियों की गतिविधियों पर नजर रखनी है। परेड के दौरान सभी को सख्त हिदायत भी दी गई है।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

बता दें कि पुलिस इन दिनों अपराधियों का नकेल कसने में जुटी है। इसके तहत बड़े कांडों में फरार चल रहे अपराधियों के खिलाफ इनाम, जबकि जमानत के बाद भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहने वालों के खिलाफ सीसीए का प्रस्ताव भेज रही है। साथ ही पूर्व के दागियों के अलावा विभिन्न कांडों में जमानत पर घूम रहे अपराधियों की कड़ी निगरानी भी रखी जा रही है।

- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular