Sunday, July 20, 2025
No menu items!
HomeNewsबिहारकोलकाता के प्रसिद्ध कारीगर द्वारा मां आरण्य देवी का भव्य श्रृंगार

कोलकाता के प्रसिद्ध कारीगर द्वारा मां आरण्य देवी का भव्य श्रृंगार

आरा की अधिष्ठात्री मां आरण्य देवी के दरबार में शुक्रवार की सुबह से ही श्रद्धालु-भक्तों ने पुरे भक्तिभाव से माता का पूजन किया।

Maa Aranya Devi: आरा की अधिष्ठात्री मां आरण्य देवी के दरबार में शुक्रवार की सुबह से ही श्रद्धालु-भक्तों ने पुरे भक्तिभाव से माता का पूजन किया।

  • हाइलाइट :Maa Aranya Devi
    • शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन आरण्य देवी मंदिर में उमड़ी रही भक्तों की भीड़
    • संध्या समय महिला एवं युवतियों ने मां के मंदिर में जलाया दीप
    • सप्तमी तिथि को माता का भव्य श्रृंगार भक्तों को दीदार करने का मिलेगा मौका
    • सप्तमी तिथि से दशमी तिथि तक मां के दर्शन के लिए श्रद्धालु भैरव बाबा के गली के रास्ते मंदिर में करेंगें प्रवेश

Maa Aranya Devi आरा: शारदीय नवरात्रि के दूसरे दिन देवी दुर्गा के दूसरे स्वरूप के पूजा अर्चना की गई। आरा की अधिष्ठात्री मां आरण्य देवी के दरबार में शुक्रवार की सुबह से ही श्रद्धालु-भक्तों ने पुरे भक्तिभाव से माता का पूजन किया। प्रसाद स्वरूप नारियल चढ़ाया। यह सिलसिला शाम तक चलता रहा है शाम 4 बजे से मंदिर परिसर में दीप जलाने के लिए महिला-पुरुष भक्तों की भीड़ उमडी रही। यह सिलसिला संध्या 8 बजे तक चलता रहा। दीप जलाने के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने में मां आरण्य देवी मंदिर विकास ट्रस्ट के ट्रस्टी एवं स्टाफ काफी सक्रिय दिखे।

मां आरण्य देवी मंदिर विकास ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि शारदीय नवरात्र की षष्ठी तिथि की रात्रि माता का भव्य श्रृंगार होगा और मंदिर परिसर में सजावट की जाएगी। सजावट का कार्य कोलकाता के प्रसिद्ध फुल-श्रृंगार कारीगर की टीम द्वारा किया जाएगा। सप्तमी तिथि की मंगला आरती के बाद माता का भव्य श्रृंगार भक्तों को दीदार करने का मौका मिलेगा। सप्तमी तिथि से दशमी तिथि तक मां के दर्शन के लिए श्रद्धालु भैरव बाबा के गली के रास्ते मंदिर में प्रवेश करेंगे। वही माता के मंदिर का मुख्य द्वार निकास द्वार के रूप में कार्य करेगा।

ट्रस्ट द्वारा वितरित किया गया प्रसाद
शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन मां आरण्य देवी मंदिर में दर्शन करने आए श्रद्धालु -भक्त के बीच मां आरण्य देवी मंदिर विकास ट्रस्ट के द्वारा प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान भक्तों के बीच बेसन से निर्मित बुंदिया व मुड़ी का वितरण किया गया।
.
दान व सहयोग देने के लिए भक्तों में मची रही होड
शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन मां आरण्य देवी के भव्य मंदिर निर्माण को लेकर दान एवं सहयोग देने के लिए भक्तों में होड़ मची रही। नवरात्र में काफी संख्या में भक्तों ने दिल खोलकर दान दिया। दान देने के पश्चात लोगो ने कूपन व रसीद लिए। क्यूआर कोड तथा चेक के माध्यम से भी श्रद्धालु भक्तों ने माता के भव्य मंदिर निर्माण में सहयोग किया। शारदीय नवरात्र में मां आरण्य देवी मंदिर ट्रस्ट को इस बार करीब 20 लाख से अधिक राशि प्राप्त होने के अनुमान है। पिछले वर्ष मंदिर ट्रस्ट को 11 लाख से अधिक दान व सहयोग राशि प्राप्त हुआ था।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal
pintu
pintu

Most Popular