Sunday, February 23, 2025
No menu items!
HomeNewsआरा के भलुहीपुर निवासी गुंजा एवं चंदन ने डोनेट किया प्लाज्मा

आरा के भलुहीपुर निवासी गुंजा एवं चंदन ने डोनेट किया प्लाज्मा

कोरोना संक्रमण से ठीक होने के बाद अपना प्लाज्मा डोनेट करके भोजपुर को किया गौरवान्वित

आरा। भोजपुर जिले के दो कोरोना दानवीरों को शुक्रवार को सम्मानित किया गया। आरा शहर के भलुहीपुर मुहल्ला निवासी तारकेश्वर शर्मा की 18 वर्षीया पुत्री गुंजा कुमारी एवं पुत्र चंदन कुमार ने कोरोना संक्रमण से ठीक होने के उपरांत अपना प्लाज्मा डोनेट करके भोजपुर को पुनः गौरवान्वित किया है।

कोरोना जांच की खबर नही की तो मानकर चले रिपोर्ट निगेटिव- सीएस

डीएम रोशन कुशवाहा ने भाई-बहन को प्रशस्ति-पत्र देकर कोरोना दानवीर के रूप में किया सम्मानित

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

दोनों भाई-बहन को भोजपुर डीएम रोशन कुशवाहा ने प्रशस्ति-पत्र देकर कोरोना दानवीर के रूप में सम्मानित किया। साथ ही लोगो से अपील की कि इस नेक काम मे सभी खुलकर सामने आए एवं गम्भीर कोरोना मरीजो के इलाज में अपना योगदान दें। दोनों प्लाज्मा डोनर ने बताया कि इससे उन्हें कोई परेशानी या कमजोरी इत्यादि नही महसूस हुई, बल्कि खुशी है, कि उनकी एक कोशिश से किसी की जान बच सकती है। इसी भाव के साथ दोनों दानवीरों ने अन्य कोरोना से ठीक हुए लोगो से अपील की कि सभी इसमे आगे आये और इस पुण्य कार्य मे अपना योगदान दें।

आरा के भलुहीपुर निवासी गुंजा एवं चंदन ने डोनेट किया प्लाज्मा

कंटेनमेंट जोन में नियमों का उल्लंघन करने वालो के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश

डीएम ने लोगो से अपीलः लोग स्वेच्छा से प्लाज्मा डोनेट करने के लिए आगे आए

डीएम रोशन कुशवाहा ने भी लोगो से अपील की कि वे स्वेच्छा से प्लाज्मा डोनेट करने को सामने आये। बता दें कि दो दिन पूर्व आरा शहर के नाला रोड मौलाबाग निवासी पिता-पुत्र ने अपना प्लाज्मा डोनेट कर भोजपुर को गौरवान्वित किया था। उन्हें भी डीएम द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया था। इस मौके पर भोजपुर सिविल सर्जन डॉ. ललितेश्वर प्रसाद जी एवं कुमुद रंजन मिश्र उपस्थित थे।

आरा के भलुहीपुर निवासी गुंजा एवं चंदन ने डोनेट किया प्लाज्मा

 पूर्व मुख्यमंत्री विन्देश्वरी दुबे के क्षेत्र में ढ़ह गया अंग्रेजो के जमाने का बना पुल

और भी पढ़े – खबरें आपकी-फेसबुक पेज

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular