Tuesday, March 19, 2024
No menu items!
Homeकरियरशिक्षाज्ञान भारती नि:शुल्क कोचिंग सेंटर का हुआ उद्घाटन

ज्ञान भारती नि:शुल्क कोचिंग सेंटर का हुआ उद्घाटन


खबरे आपकी आरा शहर के सब्जी गोला रोड में ज्ञान भारती नि:शुल्क कोचिंग सेंटर (Free Coaching Center) का उद्घाटन किया गया। सेंटर के संस्थापक रंजीत कुमार हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मालती टेक्निकल एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी के संचालक डॉ. विकास, भाजपा नेता अशोक सिंह, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य छोटू सिंह, अखिल भारतीय वैश्य समाज के  बिहार प्रदेश के रुपेश, एक्यूप्रेशर के डॉक्टर पिंटू पुष्कर एवं यूथ फाॅर सेवा ( बच्चो का त्योहार) नवोदित के बिहार संचालक पर्यावरण प्रेमी आनंद कुमार जी उपस्थित रहे।

अतिथियों के कर कमलों से Free Coaching Center संस्था का शुरुआत हुआ। जिसमें संस्था के बच्चों द्वारा अतिथियों को मां आरण्य देवी की प्रतिमा एवं पुष्प देकर सम्मानित किया गया। संस्था के उद्घाटन के खुशी में यूथ फाॅर सेवा (बच्चों का त्योहार) नवोदित जिसमें बच्चों के द्वारा एकल गायन, एकल नृत्य, हस्तकला, कविता, कहानी पाठ एवं चित्रकला आदि विधाओं को प्रस्तुत किया गया और जिसमें मुख्य अतिथियों के द्वारा छात्र-छात्राओं को मेडल द्वारा सम्मानित किया गया। मंच संचालन अमित कुमार साह ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में आलोक कुमार, शिवम कुमार सोनी, विकास तिवारी एवं राजकुमार ने अपना योगदान दिया।

आरा शहर में पार्किंग और नो पार्किंग जोन के प्रस्ताव पर नगर निगम की स्वीकृति

Ram temple construction fund हेतु रामलीला समिति एवं आरा व्यवसायियों की संयुक्त बैठक

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular