Monday, December 23, 2024
No menu items!
Homeरोजगारछात्राओं को हस्त निर्मित वस्तुओं का दिया जायगा निःशुल्क प्रशिक्षण

छात्राओं को हस्त निर्मित वस्तुओं का दिया जायगा निःशुल्क प्रशिक्षण

Girls training के अंतिम दिन सभी छात्राओं को दिया जाएगा प्रमाण-पत्र

आरा के महंथ महादेवानंद महिला महाविद्यालय में आयोजित होगा प्रदर्शनी

मो. वसीम खबरे आपकी Girls training आरा। स्नातकोत्तर गृह विज्ञान विभाग महंथ महादेवानन्द महिला महाविद्यालय द्वारा हस्तशिल्प एवं हस्तकर्धा के वर्कशॉप सह प्रदर्शनी (Workshop Cum Exhibition) हेतु महाविद्यालय के वाचनालय में एक बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता प्राचार्या डा. आभा सिंह ने की!

सात दिवसीय वर्कशॉप सह प्रदर्शनी मेला का आयोजन 10 मार्च से

बैठक में सर्वसहमती से 10 मार्च 2021 से 7 दिवसीय वर्कशॉप सह प्रर्दशनी मेला आयोजित करने का निर्णय लिया गया। जिसमें छात्राओं (Girls) को हस्तकर्धा एवं हस्तशिल्प (जैसे जुट के बैग, मधुबनी पेंटिग, टेराकोटा अन्य कई हस्त निर्मित वस्तुओं) का निःशुल्क प्रशिक्षण (training) भी प्रदान किया जाएगा।

वर्कशॉप सह प्रर्दशनी मेला का मुख्य उद्देश्य स्वदेशी वस्तुओं के प्रचार-प्रसार एवं महिलाओं में आर्थिक आत्म निर्भरता एवं कला कौशल को बढ़ावा देना है। महिला महाविद्यालय द्वारा यह एक सराहनीय प्रयास है। इच्छुक छात्राएं अपना रजिट्रेशन करा सकती है और वर्कशॉप के अंतिम दिन उन सभी छात्राओं को प्रमाण-पत्र दिया जाएगा।

पढ़े :- नाबालिग को प्रेमजाल शादी का प्रलोभन देकर भगाने वाला दो बच्चे का बाप गिरफ्तार

इस अवसर पर कार्यक्रम की आयोजिका डा. विजय लक्ष्मी, विभागाध्यक्ष, गृह विज्ञान विभाग एवं वर्कशॉप की सहयोगी अम्रपाली हस्तकर्धा एवं हस्तशिल्प बहुराज्यस्तरीय सोसाइटी लिमिटेड, पटना की प्रेसिडेन्ट अर्चना सिंह भी उपस्थित रही, बैठक में महाविद्यालय के अन्य शिक्षिका भी उपस्थित रही।

पढ़े :- बक्सर के तीन सगी बहनों का फेसबुकिया प्यार बना वेलेंटाइन डे सनसनी

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular