Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeNewsजादू-टोना का आरोप लगाकर बुजुर्ग का काटा कान

जादू-टोना का आरोप लगाकर बुजुर्ग का काटा कान

Harishankar Ram-बुजुर्ग का दांत से कान काट कर किया जख्मी

जख्मी बुजुर्ग का सदर अस्पताल में कराया जा रहा इलाज

शाहपुर थाना क्षेत्र के बेलौटी गांव में मंगलवार की शाम घटी घटना

खबरे आपकी आरा। भोजपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के बिलौटी गांव में मंगलवार की शाम जादू-टोना का झूठा आरोप लगाकर एक बुजुर्ग का दांत से कान काट दिया। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उन्हें इलाज के लिए शाहपुर रेफरल अस्पताल से आरा सदर अस्पताल लाया गया। जहां उनका इलाज कराया जा रहा है।

पढ़ें- शाहपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर नगर में युवक की पीट-पीटकर निर्मम हत्या

जानकारी के अनुसार जख्मी बुजुर्ग बिलौटी गांव निवासी 62 वर्षीय Harishankar Ram हरिशंकर राम है। इधर, जख्मी बुजुर्ग के परिजन ने बताया कि गांव में उनके घर के बगल में ही एक व्यक्ति की कुछ दिनों से तबियत खराब है। जिसको लेकर उसके परिवार वाले बुजुर्ग पर जादू-टोना करने का झूठा आरोप लगाकर गाली- गलौज कर रहे थे।

Harishankar
Harishankar Ram’s ear cut off in Biloti village

पढ़ें- एसपी विनय तिवारी के नेतृत्व में सोन में चली छापेमारी,अवैध बालू के धंधे पर रोक

जादू-टोना का आरोप लगाकर दांत से काटा कान

जादू-टोना करने का आरोप जिसको लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई। देखते ही देखते बात बहुत बढ़ गई। जिसके बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने जख्मी बुजुर्ग की पहले पिटाई की उसके बाद दांत से उनके दाहिना कान काट दिया। जिससे वह लहूलुहान हो गए। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए शाहपुर रेफरल अस्पताल से आरा सदर अस्पताल लाया गया।

पढ़ें – बच्चों के पढ़ाई के नुकसान की भरपाई नहीं कर पायेंगे – बोले उपेन्द्र कुशवाहा

- Advertisment -

Most Popular