Thursday, April 3, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरबिहियाबिहिया रेलवे प्लेटफार्म पर ट्रेन से गिरी महिला पटना रेफर, रास्ते...

बिहिया रेलवे प्लेटफार्म पर ट्रेन से गिरी महिला पटना रेफर, रास्ते में तोड़ा दम

Poonam Devi Jitora Bihiya: दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर बिहिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर सोमवार की शाम ट्रेन से गिरकर एक महिला की मौत हो गई। इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। घटना को लेकर लोगों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही। जानकारी के अनुसार मृतका पीरो थाना क्षेत्र के जितौरा हरीटोला गांव निवासी लालजी सिंह की 30 वर्षीया पत्नी पूनम देवी है।

मृतका के परिजनों क अनुसार वह सोमवार की दोपहर अपने सिर दर्द की बीमारी का दवा लेने के लिए पटना जा रही थी। इसी क्रम मे वह सोमवार की दोपहर पहले अपने गांव से बिहिया स्टेशन गई। इसके बाद बिहिया स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर जब वह पटना जाने के लिए ट्रेन पर चढ़ रही थी। इसी दौरान वह असंतुलित होकर ट्रेन से गिर पड़ी और बुरी तरह घायल हो गई।

BK

Poonam Devi Jitora Bihiya: स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे इलाज के लिए पीएचसी से आरा सदर अस्पताल लाया गया। सूचना पाकर परिजन भी अस्पताल पहुंचे, जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उसकी हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया था।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

हालांकि परिजन अभी उसे इलाज के लिए जा रहे थे। तभी उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। जिसके बाद परिजन उसके शव को वापस आरा सदर अस्पताल ले आए। परिजनों ने इसकी सूचना आरा रेल पुलिस को दी। सूचना पाकर रेल थाना सदर अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाया।

- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular