Sunday, February 23, 2025
No menu items!
Homeअन्यहर्ष फायरिंग पूरी तरह गैरकानूनी, जाना पड़ेगा जेल

हर्ष फायरिंग पूरी तरह गैरकानूनी, जाना पड़ेगा जेल

Harsh firing-सख्तीःउत्साह में की फायरिंग, तो जाना पड़ेगा जेल

पुलिस ने की जिलेवसियों से की हर्ष फायरिंग नहीं करने की अपील

खबरे आपकी आरा। भोजपुर में शादी-विवाह, बर्थ-डे सहित अन्य समारोह में हर्ष फायरिंग करने वाले सतर्क हो जायें। ऐसे करने वाले लोगों पर पुलिस की नजर एक बार फिर टेढ़ी हो गयी है। पुलिस अब हर्ष फायरिंग करने वालों के खिलाफ सख्ती से पेश आएगी और कार्रवाई करेगी। ऐसा करने वालों पर प्राथमिकी की जायेगी और जेल भेजा जायेगा। इसे लेकर भोजपुर पुलिस ने जिलेवासियों से हर्ष फायरिंग नहीं करने की अपील की है।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

पढ़ें:- ब्रेस्ट कैंसर एवं सर्वाइकल (बच्चेदानी के मुंह) के कैंसर से कैसे बचें?

Harsh firing-शादी-विवाह, जन्मोत्सव, जुलूस सहित अन्य समारोह में नहीं करें फायरिंग

कहा गया है कि अक्सर देखा जा रहा है कि जिले में शादी-विवाह, जन्मोत्सव, जुलूस, धार्मिक उत्सव सहित अन्य समारोह में कुछ लोगों द्वारा उत्साह में फायरिंग कर दी जा रही है। इससे जानमाल की क्षति तो होती ही है। साथ ही लोगों में भय और गुस्सा भी देखा जा रहा है। ऐसे में हर्ष फायरिंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।

पढ़ें:- मुखिया के बॉडीगार्ड के पास से तीन पिस्टल, मैगजीन और 35 गोलियां बरामद

एसपी बोले: हर्ष फायरिंग पूरी तरह गैरकानूनी, होगी प्राथमिकी

Harsh firing
Harsh firing

भोजपुर एसपी विनय तिवारी ने बताया कि हर्ष फायरिंग करना पूरी तरह गैरकानूनी है। इस मामले में नामजद प्राथमिकी दर्ज करते हुये फायरिंग करने वालों को जेल भेजा जायेगा। वही हर्ष फायरिंग में अगर लाइसेंसी हथियार का इस्तेमाल करने की पुष्टि हुई, तो अनुज्ञप्ति रद्द किया जायेगा। हर्ष फायरिंग में मौत होने पर सभी संबंधित पक्षों को जिम्मेदार बताते हुये केस किया जायेगा।

पढ़ें:- परिजनों ने कबूला गुनाह, बोले: फोटो भेज राजेश ने तुड़वा दी थी शादी,जेल गयी कातिल प्रेमिका 

हर्ष फायरिंग करने वालों पर पुलिस की नजर टेढ़ी

बता दें कि जिले में हर साल हर्ष फायरिंग में लोगों की जान जा रही है। शादी समारोह में खूब हर्ष फायरिंग की जाती है। एक बार फिर शादी-विवाह का मौसम शुरू होने वाला है। इसे देखते हुये पुलिस तैयारी में जुट गयी है। अभी कुछ रोज पहले ही तरारी प्रखंड इलाके में पंचायत चुनाव का रिजल्ट आने के बाद हर्ष फायरिंग की गयी थी। उसमें एक व्यक्ति जख्मी हो गया था।

- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular