Saturday, April 26, 2025
No menu items!
Homeसंगीतहोली एवं लोकगीतों की शूटिंग का शुभारंभ

होली एवं लोकगीतों की शूटिंग का शुभारंभ

Folk songs shooting in Arrah/Bihar खबरे आपकी: आरा शहर के पकड़ी सर्किट हाउस रोड स्थित स्थानीय म्यूजिक एंड आर्ट प्वाइंट में मंगलवार को होली एवं लोकगीतों की शूटिंग का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन हड्डी रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. कुमार जितेंद्र, विनोद कुमार सिंह, डॉ.आरके सिंह एवं संस्था के निदेशक डॉ. वेद प्रकाश सागर के संयुक्त तत्वाधान से किया।

इस मौके पर डॉ. कुमार जितेंद्र ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से स्थानीय कलाकारों को बढ़ावा मिलता है। निदेशक डॉ. वेद प्रकाश सागर ने कहा कि होली एवं लोकगीत की शूटिंग में काफी संख्या में लोकल कलाकार भाग ले रहे हैं। इससे यहां छिपी प्रतिभा उभर कर सामने आएगी।

Folk songs shooting in Arrah:भोजपुरी लोकगीत गायकों का लगा जमावड़ा

आज के शुटिंग में भोजपुर जिले के लगभग 2 दर्जन से अधिक भोजपुरी लोकगीत गायकों का जमावड़ा देखने को मिला। टीम आर.जे. के तत्वाधान में वीडियो शूटिंग एवं कोरियोग्राफी का बेहतरीन नजारा देखने को मिला। कोरियोग्राफर आर.जे. विकास एवं मनु राज ने बताया कि लगभग चार दर्जन लोकगीतों एवं होली के गीतों की शूटिंग यहां लगातार चलेगी।

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

मुख्य कलाकारों में शेषनाथ प्रसाद, अजय कुमार सिन्हा, चित्रकार संजीव सिन्हा, खुशी राजपूत, खुशबू कुमारी, गोविंद ओझा, राजा सिंह, गायक कृष्णा कुमार, गायक बलराम कुमार सहित दर्जनों कलाकार उपस्थित थे। इस अवसर पर रिचा राय, अवध यादव सहित बहुत सारे कलाकारों एवं दर्शकों की उपस्थिति देखी गई।

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular