Friday, November 22, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरबिहियासड़क निर्माण में बाधा डालने पर एसडीएम ने दिया कार्रवाई का निर्देश

सड़क निर्माण में बाधा डालने पर एसडीएम ने दिया कार्रवाई का निर्देश

Hulas Tola road construction: बीडीसी सह बिहिया प्रखंड के जदयू प्रखंड अध्यक्ष लाल बहादुर महतो व अन्य ग्रामीणों द्वारा भोजपुर डीएम, जगदीशपुर एसडीएम समेत अन्य पदाधिकारियों को दिया गया था आवेदन

  • हाइलाइट :-
    • गांव के दबंग ने लगा दिया गया था सड़क निर्माण पर रोक
    • एसडीएम जगदीशपुर ने बिहिया सीओ को जारी किया निर्देश

Hulas Tola road construction आरा/बिहिया (जितेंद्र कुमार) बिहिया प्रखंड के कमरियांव पंचायत स्थित हुलास टोला गांव में विधायक निधि से बन रहे सड़क निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न किये जाने के मामले में जगदीशपुर एसडीएम संजीत कुमार ने बिहिया सीओ को कार्रवाई करने का आदेश जारी किया है।

एसडीएम के उक्त निर्देश के बाद छूट गये पीसीसी सड़क निर्माण का रास्ता साफ हो गया है जिससे ग्रामीणों में खुशी देखी जा रही है। मालूम हो कि हुलास टोला गांव में जर्जर हो चुके सड़क पर पीसीसी सड़क निर्माण कार्य को लेकर विधायक राहुल तिवारी की निधि से सड़क व नाली निर्माण का कार्य थोड़े से हिस्से को छोड़कर पूर्ण हो चुका है। उक्त सड़क निर्माण कार्य के दौरान गांव के हीं एक दबंग व्यक्ति के द्वारा रोक लगा दिया गया था जिससे लगभग 80 फीट पीसीसी सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है।

मामले को लेकर पंचायत के बीडीसी सह बिहिया प्रखंड के जदयू प्रखंड अध्यक्ष लाल बहादुर महतो व अन्य ग्रामीणों द्वारा भोजपुर डीएम, जगदीशपुर एसडीएम समेत अन्य पदाधिकारियों को आवेदन दिया गया था तथा कार्रवाई न होने की स्थिति में 28 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन धरना की चेतावनी दी थी। एसडीएम ने अपने जारी आदेश में बिहिया सीओ को मजिस्ट्रेट नियुक्त करते हुए पुलिस बल के साथ पीसीसी सड़क निर्माण कार्य में बाधा डालने वालों पर कार्रवाई करने का आदेश दिया है।

- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular