घायलों का शाहपुर रेफरल अस्पताल में कराया गया इलाज
शाहपुर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी
बिहार। भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के गरेयां गांव में शनिवार को आपसी विवाद को लेकर एक व्यक्ति ने सगे भाइयों को छूरा मारकर घायल कर दिया। जख्मी जयशंकर तिवारी उर्फ चुन्नू तिवारी व अंबिश तिवारी उर्फ झूलन तिवारी का इलाज शाहपुर रेफरल अस्पताल में कराया गया। चिकित्सक के अनुसार जख्मी जयशंकर तिवारी के पेट मे छूरा लगा है। जबकि अंबिश तिवारी के हाथ मे जख्म है। घटना शनिवार की देर शाम की बताई जा रही है। घायलों के अनुसार गांव के एक ही व्यक्ति को मादक पदार्थों के सेवन करने से रोकने के कारण विवाद हुआ था। थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।
कोरोना फाइटर्स के वाहन पर पुष्प वर्षा