Iftar party at Ara Town: रमजान के पाक महीने के अवसर पर शहर के टाउन थाना में गुरुवार को इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। जिसे लेकर टाउन थाने में काफी गहमागहमी देखने को मिली।
- हाइलाइट्स: Iftar party at Ara Town
- इफ्तार पार्टी में टाउन थानाध्यक्ष सहित कई गणमान्य लोग एवं थाने के सभी पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मी मौजूद थे
आरा: रमजान के पाक महीने के अवसर पर शहर के टाउन थाना में गुरुवार को इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। जिसे लेकर टाउन थाने में काफी गहमागहमी देखने को मिली। वक्ताओं ने कहा कि रमजान का महीना बरकत का महीना है। इस तरह के आयोजन से आपसी सौहार्द का माहौल विकसित होता है और हमें आपस में मिलजुल कर रहने की प्रेरणा देता है।
इफ्तार पार्टी में टाउन थानाध्यक्ष देवराज राय, लाइन मेजर गौतम कुमार, अपर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, दारोगा जीशान अशरफ, मो.रफीक आलम, जमादार मो.जावेद, मो.अमजद, मो.मोख्तार रहमान, प्रमोद कुमार, सूरज कुमार, प्रशांत कुमार, रमेश कुमार, महिला दारोगा जुली कुमारी, सुलेखा कुमारी, रंजीत कुमार, सिपाही मुकेश कुमार, जोहरा खातून, पत्रकार मो.वसीम, दीपक सिंह सहित कई गणमान्य लोग एवं थाने के सभी पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मी में मौजूद थे।