Sunday, December 22, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरkoilwarरक्षक बना भक्षक, अवैध बालू कारोबारी से पैसा उगाहते एक सैप जवान...

रक्षक बना भक्षक, अवैध बालू कारोबारी से पैसा उगाहते एक सैप जवान सहित छः गिरफ्तार

Illegal sand – money extortion:कोइलवर थानाध्यक्ष ने बताया कि सुचना मिली थी कि सोन नदी से नाव द्वारा अवैध बालू उतखन्न में लगे बालू तस्कर से कुछ लोग पैसा उगाही कर रहे हैं। पुलिस ने सुचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई किया व शनिवार को अहले सुबह करीब ढाई बजे कोइलवर नया सिक्स लेन पुल के समीप सोन नदी से अवैध बालू उतखन्न कर रहे छः लोगों को गिरफ्तार किया है।

हाइलाइट :-

प्रशासनिक व्यवस्था की शिकायत मिलने के बाद एक्शन में आई कोईलवर पुलिस

बालू माफियाओं से अवैध उगाही करते एक सैप के जवान सहित छः लोग गिरफ्तार

Illegal sand – money extortion आरा/कोइलवर: अवैध उत्तखनन के सुरक्षा में लगाए गए प्रहरी ज़ब भक्षक बन जाये तो आप क्या कहेंगे। ऐसा ही मामला कोइलवर सोन नदी में देखने को मिला है। दरअसल आज कोईलवर सोन नदी में हो रहे नाव द्वारा अवैध बालू खनन कर रहे नाविक मजदूरों से पैसा का उगाही कर रहे एक सैप के जवान सहित छः लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

प्रशासनिक व्यवस्था की शिकायत मिलने के बाद एक्शन में आई कोईलवर थाना की पुलिस ने कोईलवर के नये पुल के समीप सोन नदी में एक सैप के जवान सहित छः लोगों को बालू माफियाओं से अवैध उगाही करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार लोगों के पास से पुलिस ने छबीस हजार एक सौ रुपये व नौ मोबाईल बरामद किए हैं।

गिरफ्तार सैप का जवान कुंजवा बिहटा निवासी स्व देव दयाल सिंह का पुत्र वशिष्ट नरायण सिंह है जो खनन विभाग से जुडा हुआ है। वही सैप जवान के साथ गिरफ्तार लोगों में अमित कुमार सिंह पिता जनार्दन सिंह, साहेब कुमार पिता- राम बाबू राय, नीरज कुमार पिता-शैलेन्द्र राय, धीरज कुमार पिता राम सुजान सिंह तथा नितेश कुमार पिता- योगेंद्र प्रसाद है। ये सभी मनेर के रहने वाले हैं।

अवैध बालू खनन पर संबंधित थाने में सुचना बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रमाण के आधार पर छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें मुख्य भूमिका सैप जवान की रही है।

इस बाबत कोइलवर थानाध्यक्ष ने बताया कि सुचना मिली थी कि सोन नदी से नाव द्वारा अवैध बालू उतखन्न में लगे बालू तस्कर से कुछ लोग पैसा उगाही कर रहे हैं। पुलिस ने सुचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई किया व शनिवार को अहले सुबह करीब ढाई बजे कोइलवर नया सिक्स लेन पुल के समीप सोन नदी से अवैध बालू उतखन्न कर रहे छः लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें एक सैप का जवान है जो खनन विभाग से जुडा हुआ है। सभी को जेल भेज दिया गया।

- Advertisment -

Most Popular