Monday, May 12, 2025
No menu items!
Homeबिहारआराआरा में डीजीपी ने दो घंटे से अधिक समय तक की कांडों...

आरा में डीजीपी ने दो घंटे से अधिक समय तक की कांडों की समीक्षा

डीजीपी ने अपराध और कांडों की गहन समीक्षा की। हत्या, लूट, डकैती और एससी-एसटी जैसे गंभीर कांडों का शीघ्र उद्भेदन और लंबित कांडों का निष्पादन करने का निर्देश दिया।

In Ara – DGP: डीजीपी ने अपराध और कांडों की गहन समीक्षा की। हत्या, लूट, डकैती और एससी-एसटी जैसे गंभीर कांडों का शीघ्र उद्भेदन और लंबित कांडों का निष्पादन करने का निर्देश दिया।

  • हाइलाइट : In Ara – DGP
    • कांडों के विचारण के लिए कोर्ट समय पर गवाहों और प्रदर्शो की उपस्थिति सुनिश्चित करें
    • पहली बार आरा पहुंचे डीजीपी ने दो घंटे से अधिक समय तक की कांडों की समीक्षा
    • एसपी को प्राथमिकता के तौर पर कांडों का उद्भेदन और निष्पादन करने का दिया निर्देश

खबरे आपकी: आरा पहुंचे सूबे के पुलिस महानिदेशक आलोक राज ने पुलिस ऑफिस करीब तीन घंटे तक अफसरों संग बैठक की। उस दौरान डीजीपी ने अपराध और कांडों की गहन समीक्षा की। हत्या, लूट, डकैती और एससी-एसटी जैसे गंभीर कांडों का शीघ्र उद्भेदन और लंबित कांडों का निष्पादन करने का निर्देश दिया। कोर्ट में विचारण के लिए लंबित निष्पादित कांडों की भी जानकारी ली और तेजी लाने पर जोर दिया।

youtube@KhabreApki
youtube@KhabreApki

डीजीपी की ओर से एसपी को प्राथमिकता के तौर पर कांडों के उद्भेदन व निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। कोर्ट में विचाराधीन लंबित निष्पादित कांडों के विचारण कराने निर्देश दिया गया। उसके लिए गवाहों और प्रदर्शो का न्यायालय में समय पर उपस्थिति सुनिश्चित कराने का एसपी को निर्देश दिया गया, ताकि पीड़ितों को त्वरित न्याय और दोषियों को सजा दिलाने में मदद मिल सके।

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

बैठक में डीजीपी द्वारा अपराध के हॉट स्पॉट को चिन्हित करने और अपडेट रूट चार्ट तैयार कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। थानों में अपराधियों का नया खतियान बनाने का निर्देश दिया। डीजीपी अपराधियों की गिरफ्तारी की समीक्षा की और उसके लिए अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। रात्रि एवं दिवा गश्ती पर काफी जोर दिया गया। वाहन चेकिंग को भी दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया।

In Ara - DGP: डीजीपी ने अपराध और कांडों की गहन समीक्षा की। हत्या, लूट, डकैती और एससी-एसटी जैसे गंभीर कांडों का शीघ्र उद्भेदन और लंबित कांडों का निष्पादन करने का निर्देश दिया।
आरा में डीजीपी ने दो घंटे से अधिक समय तक की कांडों की समीक्षा

उससे पहले आरा पहुंचने पर डीजीपी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। करीब 12 बजे आरा पहुंचे डीजीपी ढाई बजे तक जमे रहे। बैठक में डीआईजी और एसपी के अलावे एएसपी परिचय कुमार, पीरो एसडीपीओ कृष्ण कुमार सिंह, जगदीशपुर राजीव चंद्र सिंह, सदर एसडीपीओ-2रंजीत कुमार सिंह, ट्रैफिक डीएसपी मनोज कुमार सुधांश और साइबर डीएसपी उपस्थित थे।

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular

Don`t copy text!